Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन आतंकी हमला, अब एक पुलिस हेड कांस्टेबल की गोली मार कर हत्‍या

Social Share

जम्‍मू, 31 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन हुए आतंकी हमला हुआ और मंगलवार की शाम हुए ताजा हमले में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की हत्‍या कर दी। सोमवार को आतंकियों ने एक प्रवासी श्रमिक को मार डाला था जबकि परसों (रविवार को) जिस पुलिस इंस्‍पेक्‍टर पर हमला बोला गया था, वह सिर में गोलियां लगने के कारण अब भी वेंटिलेटर पर है।

पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने आज शाम टंगमर्ग इलाके में एक पुलिस हेड कांस्‍टेबल गुलाम मुहम्‍मद डार पर गोलियां बरसाईं। वैलू करालपोरा का रहने वाला डार उसी इलाके में एक घर में डयूटी पर तैनात था, जहां उस पर गोलियां बरसाई गईं। उसे घायलावस्‍था में टंगमर्ग के सब डिवीजनल अस्‍पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हमले के तुरंत बाद अतिरिक्‍त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए थे और उन्‍होंने हमलावरों की तलाश आरंभ की थी, लेकिन अंतिम समाचार मिलने तक कोई हत्‍थे नहीं चढ़ा था।

उल्लेखनीय है कि 24 घंटे पूर्व आतंकियों ने पुलवामा में उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव के रहने वाले एक श्रमिक की हत्‍या कर दी थी जबकि 28 अक्टूबर को श्रीनगर में क्रिकेट खेल रहे एक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर को गोली मार कर जख्‍मी कर दिया था।

आतंकियों की गोलियों से जख्‍मी इंस्‍पेक्‍टर मसरूर वानी अब भी वेंटिलेटर पर है। उसके सिर में तीन गोलियां लगी हैं और डाक्‍टर उसे बचाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इंस्‍पेक्‍टर पर हुए आतंकी हमले के उपरांत ही कश्‍मीर में हाई अलर्ट जारी किया गया था और बावजूद इसके आतंकी दो दिनों में दो हत्‍याएं करने में कामयाब रहे हैं।

Exit mobile version