Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : गांदरबल में आतंकी हमला, डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत, TRF ने ली जिम्मेदारी

Social Share

श्रीनगर, 20 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर में गांदरबल के सोनमर्ग इलाके के गुंड में जेड-मोड सुरंग के कैम्पसाइट के पास रविवार की शाम बड़ा आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें बडगाम के नयिदगाम निवासी डॉक्टर शाहनवाज समेत सात लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दो आतंकवादियों ने वारदात को दिया अंजाम

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस आतंकी हमले में दो आतंकवादी शामिल थे। घायलों को उपचार के लिए शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) सौरा, श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। पीड़ितों में स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों तरह के मजदूर शामिल हैं।

सुरंग के निर्माण कार्य में लगी एक निजी कम्पनी के शिविर पर गोलीबारी

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में सुरंग के निर्माण कार्य में लगी एक निजी कम्पनी के शिविर में रह रहे मजदूरों पर गोलीबारी की। घटना की सूचना मिलते ही हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन दि रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा की ही एक शाखा है।

अमित शाह बोले – यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला घृणित कृत्य

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने हमले को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला घृणित कृत्य है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कठोर जवाबी काररवाई का सामना करना पड़ेगा। इस अत्यंत दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

आतंकियों को चुकानी होगी भारी कीमत – LG सिन्हा

वहीं जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘हमारे बहादुर जवान मैदान पर हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि आतंकवादियों को उनकी हरकतों की भारी कीमत चुकानी पड़े। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पूरा देश दुख की इस घड़ी में परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है।’

सीएम उमर अब्दुल्ला ने की हमले की कड़ी निंदा

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले को लेकर एक्स पर लिखा, ‘सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमले की खबर बेहद दुखद है। ये लोग इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे। मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

सज्जाद लोन ने कहा – यह पागलपन की हद तक जघन्य हरकत

हमले को लेकर पीपल्स कांफ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष और हंदवाडा से विधायक सज्जाद लोन ने कहा कि वह सोनमर्ग में लोगों की जान लेने वाले इस नृशंस आतंकी कृत्य की कड़ी निंदा करता हैं। उन्होंने कहा, ‘यह पागलपन की हद तक जघन्य हरकत है। मेरी संवेदनाएं इन दोनों परिवारों के साथ हैं. अपराधियों को कटघरे में लाया जाए।’

एक दिन पहले उरी सेक्टर में भी हुई थी आतंकी घुसपैठ

उल्लेखनीय है कि शनिवार को भी बारामूला के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की नापाक घुसपैठ को नाकाम कर दिया था। सुरक्षा बलों ने कमलकोट में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों का खात्मा किया। इस घुसपैठ के दौरान एक आतंकवादी ढेर हो गया था। जम्मू-कश्मीर चुनाव पूरे होने के बाद गोलीबारी की ये दूसरी घटना है।

Exit mobile version