बरेली, 9 फरवरी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद जहां कर्फ्यू जारी है वहीं राज्य की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भी शुक्रवार को तनाव व्याप्त हो गया, जब इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के समर्थन में मुस्लिम समुदाय सड़कों पर उतर आया और प्रदर्शन करने लगा।
भारी पुलिस बल तैनात, पूरा इलाका छावनी में तब्दील
दरअसल, मौलाना तौकीर रजा ने जुमे की नमाज के बाद सामूहिक रूप से गिरफ्तारी देने की बात घोषणा की थी, जिसके चलते हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। इसको लेकर पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे इलाका छावनी में तब्दील है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
फिलहाल, पुलिस तौकीर रजा और उनके समर्थकों को रोकने का प्रयास करती दिखी। लेकिन समर्थक बैरिकेड गिराकर आगे बढ़ गए। हालात तनावपूर्ण हैं। वस्तुतः ज्ञानवापी केस में आए फैसले के विरोध में शुक्रवार को तौकीर रजा समर्थकों संग जेल भरो आंदोलन कर रहे हैं।
रजा की विवादित टिप्पणी – ‘हमपर कोई हमला होता है तो हम उसे जान से मार देंगे‘
इससे पहले तौकीर रजा ने हल्द्वानी हिंसा को लेकर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा – “तुम हमारे घर पर बुलडोजर चला दोगे तो क्या हम चुप बैठेंगे? अब किसी बुलडोजर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट अगर संज्ञान नहीं ले रहा है तो हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे। हमें कानून ने अधिकार दिया है कि अगर हमपर कोई हमला होता है तो हम उसे जान से मार दें।
पीएम मोदी और उत्तराखंड सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं
तौकीर रजा ने आगे कहा कि अगर कोई अपराधी है तो उसके मकान, मदरसा और मस्जिद पर बुलडोजर क्यों चलाया जा रहा है। इसका विरोध करेंगे। देश में नफरत का माहौल बना दिया गया है। इसके खिलाफ बरेली से अभियान शुरू कर रहे हैं, जो पूरे देश मे चलाया जाएगा। इस दौरान रजा ने पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं और अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
वीडियो संदेश में शांतिपूर्ण तरीके से गिरफ्तारी देने की अपील की थी
हालांकि, इससे पहले वीडियो संदेश में तौकीर रजा ने अपने लोगों से कहा था, ‘नमाज अदा करने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से गिरफ्तारी देनी है। हमें कोई भी ऐसा काम नहीं करना है, जिससे गलत संदेश जाए।’ रजा ने प्रदर्शन या विरोध को संवैधानिक दायरे में रहकर करने की अपील की थी।
गौरतलब है कि बरेली में ये सब हंगामा ऐसे वक्त हो रहा है, जब अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत उत्तराखंड के हल्द्वानी में भड़की हिंसा के बाद से माहौल गरमाया हुआ है। उत्तराखंड से लेकर यूपी तक हाई अलर्ट पर है।
माहौल बिगाड़ने की साजिश – मोहसिम
वहीं, इस पूरे मामले में यूपी भाजपा के नेता मोहसिन ने कहा कि ये बरेली में माहौल बिगाड़ने की साजिश है। तौकीर रजा के धर्मगुरुओं वाले काम नहीं हैं। तौकीर रजा जैसे लोगों की दुकानें बंद हो रही हैं, इसलिए वह भड़काने का काम कर रहे हैं।’