Site icon Revoi.in

टेनिस : जोकोविच को कोविड संक्रमित होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश की अनुमति दी गई थी

Social Share

मेलबर्न, 9 जनवरी। विश्व नंबर एक सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के लिए टीके से छूट दी गई थी, हालांकि उनका परीक्षण कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। फेडरल सर्किट कोर्ट के दस्तावेजों से इस तथ्य का खुलासा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जारी किए गए फेडरल सर्किट कोर्ट के दस्तावेजों में जोकोविच के वकीलों का तर्क है कि नौ बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन को 16 दिसंबर को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद टेनिस ऑस्ट्रेलिया द्वारा अस्थायी वीजा दिया गया था। 17 दिसंबर को टेनिस ऐस ने समारोह की एक तस्वीर ट्वीट की, जहां उन्हें सर्बियाई डाक टिकटों से सम्मानित किया गया था।

वैक्सीन अनिवार्यता को लेकर मेलबर्न के अप्रवासी डिटेंशन सेंटर में हैं जोकोविच

गौरतलब है कि जोकोविच मेलबर्न में फिलहाल वैक्सीन अनिवार्यता को लेकर अप्रवासी डिटेंशन सेंटर में हैं। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने पहले तो जोकोविच को बिना वैक्सीन अनिवार्यता के ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने की अनुमति दी थी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बॉर्डर फोर्स (एबीएफ) की आपत्ति के बाद जोकोविच को मेलबर्न हवाई अड्डे पर लगभग आठ घंटे तक रोके रखा गया और फिर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने टेनिस स्टार का वीजा रद कर दिया।

फेडरल सर्किट कोर्ट सोमवार को नोवाक के वीजा पर फैसला सुनाएगा

जोकोविच ने अपना वीजा रद करने के निर्णय के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। फेडरल सर्किट कोर्ट ने इस मामले में सोमवार फैसला सुनाएगा कि जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में रहने दिया जाएगा या निर्वासित किया जाएगा। फिलहाल पूर्व विश्व नंबर एक स्टॉटिश स्टार एंडी मरे सहित दुनियाभर के टेनिस सितारों ने मामले में जोकोविच का समर्थन किया है।

फ्रेंच ओपन में जोकोविच को वैक्सीन अनिवार्यता से छूट रहेगी

इस बीच फ्रांस की खेल मंत्री रोक्साना मारासिनेनु ने कहा है कि जोकोविच को वैक्सीन अनिवार्यता के बिना भी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी जाएगी।