Site icon hindi.revoi.in

टेनिस दिग्गज राफेल नडाल ने किया संन्यास का एलान, अगले माह डेविस कप फाइनल 8 होगा आखिरी मुकाबला

Social Share

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। टेनिस की दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में शुमार स्पेनिश दिगगज राफेल नडाल ने अपने प्रशंसकों को चौंकाते हुए प्रतिस्पर्धात्क टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि पेशेवर खिलाड़ी के रूप में उनका आखिरी इवेंट अगले माह नवम्बर में मालागा में आयोजित डेविस कप फाइनल 8 होगा।

शानदार करिअर में जीते 22 ग्रैंड स्लैम, 4 डेविस कप व 2 ओलम्पिक खिताब

पिछले कुछ वर्षों से विभिन्न चोटों से जूझ रहे मायोर्का द्वीप के 38 वर्षीय कद्दावर नडाल ने अपने शानदार करिअर के दौरान 22 ग्रैंड स्लैम खिताब के अलावा चार डेविस कप खिताब, दो ओलम्पिक स्वर्ण पदक (एक एकल व एक युगल) सहित अनेक ट्रॉफियां जीती हैं।

नडाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए रिटायरमेंट वीडियो में कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं कि मेरा आखिरी टूर्नामेंट डेविस कप का फाइनल होगा और मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगा। मुझे लगता है कि मैं एक पूर्ण चक्र में आ गया हूं क्योंकि पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के रूप में मेरी पहली सबसे बड़ी खुशी 2004 में सेविल में डेविस कप फाइनल थी।’

नडाल ने वीडियो में कहा, ‘मैं आपको यह बताने आया हूं कि मैं पेशेवर टेनिस से संन्यास ले रहा हूं। सच्चाई यह है कि पिछले कुछ साल मेरे लिए मुश्किल रहे हैं, खास तौर पर पिछले दो साल। मुझे नहीं लगता कि मैं बिना किसी सीमा के खेल पाया हूं।’ वीडियो में, उन्होंने संकेत दिया कि उनका यह फैसला लगातार चोट की समस्या से संबंधित है, जिसके कारण वह पिछले कुछ वर्षों में कई टूर्नामेंट से बाहर रहे।

डेविस कप में पहला मैच गंवाने के बाद पिछले 20 वर्षों से अजेय हैं नडाल

इसमें कोई शक नहीं कि इतिहास में सर्वकालिक महान क्ले-कोर्ट खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाने के साथ नडाल को डेविस कप के आश्चर्यजनक रिकॉर्ड के लिए भी याद किया जाएगा। अपना पहला एकल मैच (जिरी नोवाक के खिलाफ) हारने के बाद, वह 20 वर्षों से अजेय हैं और उनके पास 37 जीत और पांच हार (एकल में 29-1 और युगल में 8-4) के अपने असाधारण रिकॉर्ड को जोड़ने के लिए अब भी समय है।

नडाल डेविस कप नॉकआउट मुकाबलों में कार्लोस अल्काराज के साथ स्पेनिश लाइन-अप में शामिल होंगे। स्पेन का सामना क्वार्टर फाइनल में मंगलवार 19 नवम्बर को नीदरलैंड्स से होगा। यदि स्पेनिश टीम नीदरलैंड्स को हराने में सफल होती है तो शुक्रवार, 22 नवम्बर को सेमीफाइनल में नडाल एंड कम्पनी की भिड़ंत कनाडा बनाम जर्मनी के विजेताओं से होगी और सभी की निगाहें रविवार 24 नवम्बर को प्रस्तावित डेविस कप फाइनल पर होंगी।

नडाल के नाम सर्वाधिक 14 फ्रेंच ओपन खिताब जीतने का रिकॉर्ड

एटीपी टूर में 95 खिताब जीत चुके पूर्व विश्व नंबर एक नडाल को एक दौर में टेनिस व फुटबॉल दोनों से ही काफी लगाव था, लेकिन उन्हें टेनिस पर ही ध्यान देने के लिए कहा गया। उनके चाचा का भी यही सपना था। नडाल के चाचा टोनी नडाल जाने-माने फुटबॉलर थे। ग्रैंड स्लैम उपाधियों की बात करें तो नडाल के नाम सर्वाधिक 14 फ्रेंच ओपन खिताब जीतने का रिकॉर्ड है।

टेनिस के कोर्ट में राफेल के सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी रोजर फेडरर ने उनके इस अचीवमेंट पर कहा था कि ‘यह उनकी खेल में सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।’ फ्रेंच ओपन के अलावा नडाल ने चार यूएस ओपन और दो-दो ऑस्ट्रेलियाई ओपन व विम्बलडन खिताब जीते हैं।

Exit mobile version