Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड : यात्रियों को लेकर जा रहा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा में गिरा, 13 लोगों की मौत, 13 अन्य घायल

Social Share

रुद्रप्रयाग, 15 जून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल है। छह गंभीर घायलों को पांच हेलीकॉप्टरों से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया है जबकि सात अन्य अस्पताल में भर्ती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली नोएडा से निकले टेंपो ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे। रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास यह हादसा हुआ। सूचना पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है। बताया जा रहा है कि यहां रेलवे लाइन पर काम कर रहे तीन लोग घायलों को बचाने के लिए कूदे, जिनमें से एक की मौत हो गई।

सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे के खबर पर दुख जताते हुए कहा कि टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

धामी ने एक पोस्ट में कहा, ‘ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जताया शोक

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर शोक जताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा, ‘मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

 

पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ रहीं दुर्घटनाएं चिंतनीय – हरीश रावत

उधर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ रहीं दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, ‘मृतकों की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं और जो घायल हैं, उनके स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूं। उनको बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए राज्य सरकार से याचना करता हूं। इस समय पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। इस पर चिंता करने की आवश्यकता है।’

Exit mobile version