Site icon hindi.revoi.in

हैदराबाद : तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, उस्मानिया यूनिवर्सिटी JAC के 8 सदस्य गिरफ्तार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

हैदराबाद, 22 दिसम्बर। चर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ के लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन के यहां जुबली हिल्स स्थित आवास पर रविवार को उस्मानिया विश्वविद्यालय के कई सदस्यों ने धावा बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस हमले के बाद विश्वविद्यालय की संयुक्त काररवाई समिति (JAC) के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें बाद में जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उस्मानिया विश्वविद्यालय JAC के कई नेताओं वाले समूह ने अभिनेता के घर में जबरन घुसने का प्रयास किया और 35 वर्षीय महिला के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की।

तेलंगाना के डीजीपी ने एक्टर को दी नसीहत

इससे पहले आज ही तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जितेंद्र ने कहा कि फिल्मी हस्तियों और अन्य सभी को यह समझना चाहिए कि नागरिकों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और उन्हें उसी के अनुसार आचरण करना चाहिए। वह इस महीने की शुरुआत में ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत और तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन की कुछ टिप्पणियों के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

डीजीपी ने करीमनगर जिले में संवाददाताओं से कहा कि पुलिस का किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है, लेकिन साथ ही सभी को राज्य के नागरिकों के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘वे फिल्मों में हीरो हैं। लेकिन, जमीनी स्तर पर उन्हें समाज की समस्याओं को समझना चाहिए। फिल्म का प्रचार नागरिकों की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण है। कुछ गलत हुआ है। हम सभी को यह समझना चाहिए कि ऐसी घटनाएं नागरिकों की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं हैं।’

Exit mobile version