Site icon hindi.revoi.in

ट्रंप और पुतिन के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत, यूक्रेन में युद्धविराम के लिए काफी अहम

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वॉशिंगटन, 18 मार्च। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई। लगभग डेढ़ घंटे तक चली बातचीत को रूस-यूक्रेन युद्धविराम की दिशा में काफी अहम माना जा रहा है।

ह्वाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के जरिए दोनों नेताओं के बीच बातचीत की जानकारी दी। डैन स्कैविनो लिखा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप इस वक्त ओवल ऑफिस में हैं और रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात कर रहे हैं। यह बातचीत अच्छी चल रही है।‘

दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के अहम बिंदुओं पर एक नजर –

इस बातचीत के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उम्मीद जगी है कि यूरोप में शांति स्थापित हो सकेगी। हालांकि, यह देखना बाकी है कि क्या दोनों पक्ष इस युद्ध विराम का पालन करेंगे या नहीं। ट्रंप और पुतिन के बीच इस फोन वार्ता को शांति की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, हालांकि अब भी कई चुनौतियां बनी हुई हैं।

इससे पहले, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बताया था कि वह मंगलवार को राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे और इस बातचीत का प्रमुख मुद्दा यूक्रेन युद्ध होगा। अमेरिका फिलहाल यूक्रेन में युद्धविराम की कोशिश में लगा है। पिछले हफ़्ते सऊदी अरब में अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ हुई बातचीत में यूक्रेन ने अमेरिका के 30 तीनों के युद्धविराम के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है।

देखा जाए तो ट्रंप और पुतिन के बीच जनवरी माह के बाद यह पहली बातचीत हुई है। ट्रंप ने गत 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के पांच दिनों बाद दुनियाभर के कई नेताओं से बात की थी, जिनमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल थे।

 

Exit mobile version