Site icon Revoi.in

महाराष्ट्र सरकार पर संकट के बादल : सीएम उद्धव ठाकरे और बागी नेता एकनाथ शिंदे के बीच फोन पर वार्ता

Social Share

मुंबई, 21 जून। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट को लेकर मंगलवार देर शाम सीएम उद्धव ठाकरे के घर पर महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की बैठक हुई। हालंकि राज्य विधानसभा में 55 सदस्यों वाली शिवसेना के सिर्फ 22 विधायक इस बैठक में उपस्थित हुए। हालांकि बैठक खत्म होते ही सभी शिवसेना विधायकों को वर्ली के एक होटल में शिफ्ट कर दिया गया। इसी राजनीतिक उठापटक के बीच उद्धव ठाकरे ने बुधवार की दोपहर एक बजे कैबिनेट की बैठक बुला ली है।

शिंदे का दावा – शिवसेना के 35 विधायक उनके साथ

इससे पहले मिलिंद नार्वेकर ने होटल में पहुंचने के बाद वार्ता के दौरान बागी नेता एकनाथ शिंदे की सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बात करवाई। बताया जा रहा है कि दोनों की बीच करीब 20 मिनट तक वार्ता हुई। इस दौरान शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ 35 विधायक हैं। शिंदे ने यह भी कि अगर वह (उद्धव) बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं तो पार्टी नहीं टूटेगी। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सीएम पद पर नजर नहीं है.

उद्धव बोले – मुझे विश्वास है, एकनाथ शिंदे मेरी बात सुनेंगे

सीएम उद्धव ठाकरे ने बैठक में शिवसेना विधायकों से कहा है कि अब वह (एकनाथ शिंदे) भाजपा से हाथ मिलाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आप भाजपा के साथ थे तो क्या आपको कम परेशानी हुई? तो अब भाजपा के साथ कैसे जाएं? उन्होंने कहा, ‘हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एकनाथ शिंदे क्या चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि वह मेरी बात सुनेंगे। सभी विधायक जल्द ही साथ होंगे। राकांपा-कांग्रेस हमारे साथ हैं।’

बताया जा रहा है कि मिलिंद शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बातचीत में कहा कि एकनाथ शिंदे के खिलाफ किसी काररवाई की जरूरत नहीं थी। शिवसेना ने उन्हें विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस बात से नाराज हैं कि शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता उनके खिलाफ बोल रहे हैं, उनका विरोध कर रहे हैं। वहीं उद्धव ने शिंदे से कहा कि बीजेपी शिवसेना और उसके कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है। उनका बीजेपी के साथ गठबंधन कैसे हो सकता है?

रामदास आठवले का दावा – महाराष्ट्र से जाने वाली है उद्धव सरकार

इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मुंबई की राजनीति में चल रहे घमासान पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से उद्धव सरकार के जाने का समय आ चुका है। शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे हैं। उनके साथ 35-36 एमएलए हैं। शिवसेना के लोगों का कहना था कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएं। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, इसलिए शिवसेना के बहुत सारे एमएलए ने उनके खिलाफ जाने का फैसला किया है।

बीजेपी से कोई एमएलए संरक्षण मांगने आएगा तो मदद मिलेगी

रामदास आठवले ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में बहुत जल्द देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनने वाली है। एकनाथ सिंदे को साथ लेकर बीजेपी सरकार बना सकती है। हमारी सरकार को किसी की सरकार गिराने की जरूरत नहीं। पहले वह अपना एमएलए बचा ले। बीजेपी के संरक्षण में कोई एमएलए नहीं है। अगर कोई संरक्षण मांगने आया है तो मानवता के तौर पर संरक्षण दिया जाता है।