Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना विधान परिषद चुनाव: भाजपा समर्थित उम्मीदवार मलका कोमरैया ने दर्ज की जीता

Social Share

हैदराबाद, 4 मार्च। तेलंगाना विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित उम्मीदवार ने जीत हासिल की तथा एक अन्य शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ है। भाजपा समर्थित मलका कोमरैया ने मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की और निर्दलीय उम्मीदवार श्रीपाल रेड्डी पिंगिली ने वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की।

दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों और मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतों की गिनती सोमवार को की गई। इन तीन विधान परिषद सीटों के लिए मतदान 27 फरवरी को मतपत्रों के जरिए वरीयता मतदान प्रणाली के तहत हुआ था। दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे सोमवार देर शाम घोषित किए गए, जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना अब भी जारी है।

केंद्रीय मंत्री बी संजय कुमार ने कोमारैया की जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षकों के भरोसे को दर्शाता है। मतगणना एक समय लेने वाली प्रक्रिया है क्योंकि इसमें वैध और अवैध मतों को अलग करना तथा उसके बाद वरीयता के आधार पर गणना करना शामिल है।

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में 2,50,328 मतदाताओं (70 प्रतिशत से अधिक) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। स्नातक सीट के लिए 56 उम्मीदवार मैदान में थे। भाजपा ने तीनों सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने केवल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र पर चुनाव लड़ा। भारत राष्ट्र समिति ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया।

Exit mobile version