Site icon Revoi.in

अमेरिका : टेक्सास गोलीबारी में जान गंवाने वालों में तेलंगाना के न्यायाधीश की बेटी भी शामिल

Social Share

हैदराबाद, 8 मई। अमेरिका के टेक्सास राज्य में डलास के एक मॉल में हुई गोलीबारी की घटना में जान गंवाने वाले नौ लोगों में हैदराबाद की रहने वाली 27 वर्षीय ऐश्वर्या थाटिकोंडा भी शामिल हैं। ऐश्वर्या रंगारेड्डी जिला अदालत में जिला न्यायाधीश की बेटी थीं। न्यायाधीश के एक मित्र ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि वह टेक्सास में प्रोजेक्ट इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थीं। ऐश्वर्या का परिवार यहां सरूरनगर में रहता है।

उन्होंने शहर के एक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और अमेरिका से स्नातकोत्तर की डिग्री ली थी।  इसके बाद वह दो साल से ज्यादा वक्त से वहां काम कर रही थीं। न्यायाधीश के दोस्त के मुताबिक, ऐश्वर्या ने शनिवार को घटना से पहले अपने परिवार से बात की थी और गोलीबारी की घटना के बाद उनके परिवार ने उन्हें फोन किया था, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया।

न्यायाधीश के दोस्त ने कहा, “ परिवार को (उनकी मृत्यु की) खबर रविवार को मिली। वे सदमे में हैं। उन्हें बताया गया है कि ऐश्वर्या के शव को बुधवार तक (यहां भेजने के) प्रयास किए जा रहे हैं।” ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ अखबार ने खबर दी है कि ऐश्वर्या अपने एक दोस्त के साथ खरीदारी कर रही थी, तभी डलास में ‘एलन प्रीमियम आउटलेट’ में उन्हें गोली मार दी गई।

गोलीबारी की घटना शनिवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई थी, जब मॉल लोगों से भरा हुआ था। खबर के मुताबिक, 33 वर्षीय शूटर को पुलिस के एक अधिकारी ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।