Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना : आईटी मंत्री के टी रामा राव ने दलित बंधु योजना के तहत 162 गाद ढोने वाले वाहन बांटे

Social Share

हैदराबाद, 3 अक्टूबर (पीटीआई)। तेलंगाना के आईटी मंत्री के. टी. रामा राव ने सोमवार को हैदराबाद में दलित बंधु योजना के तहत 162 गाद ढोने वाले वाहन लाभार्थियों को दिए। जिन 162 लाभार्थियों को ये वाहन दिए गए उनमें से 88 हैदराबाद से, 35 रंगा रेड्डी से, 37 मेडचल मल्काजगिरी से और दो सांगा रेड्डी जिले से हैं। इन वाहनों का इस्तेमाल सीवर से गाद ले जाने के लिए किया जाएगा।

“दलित बंधु योजना के तहत 162 गाद ढोने वाले वाहन वितरित किए गए हैं। इन वाहनों का उपयोग लाभार्थियों की तरफ से किया जाएगा। ये भी व्यवस्था की गई है कि एचएमडब्ल्यूएसएसबी बोर्ड इन 162 गाद ढोने वाले वाहनों को कॉन्ट्रैक्ट पर लेगा और लाभार्थियों को महीने के किराये का भुगतान करेगा, जिसमें श्रम और वार्षिक रखरखाव खर्च शामिल हों।”

“भारत की आजादी के 76 साल बाद केवल तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने भारत में दलितों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक क्रांतिकारी योजना “दैथा बंडू” शुरू की है। सीएम केसीआर की तरफ से घोषित ये योजना सबसे अलग है। ये योजना देश में दलितों के सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

Exit mobile version