Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार निलंबित, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में चुनाव आयोग की काररवाई

Social Share

हैदराबाद, 3 दिसम्बर। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने आदर्श आचार संहिता और प्रासंगिक आचरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया है।

कांग्रेस उम्मीदवार रेवंत रेड्डी को बधाई देने पहुंच गए थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार ने संजय जैन, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, तेलंगाना व महेश भागवत, नोडल (व्यय) के साथ हैदराबाद में कांग्रेस उम्मीदवार व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई देते हुए गुलदस्ता भेंट किया।

अंजनी कुमार का यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन था और यह मामला संज्ञान में आते ही चुनाव आयोग ने सख्त एक्शन ले लिया। दिलचस्प तो यह है कि अंजनी कुमार को मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का बहुत ही विश्वासपात्र अधिकारी माना जाता था। लेकिन सत्ता बदलने की आहत पाकर वह कुछ ज्यादा ही दिखाने लगे और उनका दांव उल्टा पड़ गया।

तेलंगाना में केसीआर से सत्ता छीनने को तैयार कांग्रेस

फिलहाल तेलंगाना में केसीआर के हाथों से 10 वर्षों बाद सत्ता छिनने जा रही है और कांग्रेस वापसी को तैयार है। 119 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े (60) से आगे है। अंतिम आंकड़े प्राप्त होने तक कुल 64 सीटों पर काग्रेंस उम्मीदवारों की जीत तय दिखाई दे रही थी जबकि सत्तारूढ़ बीआरएस 39 सीटों पर सिमटती प्रतीत हो रही है। भाजपा के खाते में आठ सीटें आती नजर आ रही हैं जबकि एआईएमआईएम को सात सीटें मिल सकती हैं।

Exit mobile version