Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का वादा – सत्ता में आए तो 100 विधानसभा क्षेत्रों में बनवाएंगे राम मंदिर

Social Share

हैदराबाद, 15 फरवरी। तेलंगाना कांग्रेस ने भाजपा के हिन्दुत्व के एजेंडे की राह पकड़ ली है। इस क्रम में तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष ए.रेवंत रेड्डी ने राज्य की जनता से वादा किया है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह राज्य के 100 विधानसभा क्षेत्रों में से हर एक में 10 करोड़ की लागत से राम मंदिर बनाने पर विचार करेगी।

भद्राचलम में प्रसिद्ध सीता राम मंदिर से कांग्रेस की ‘हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा’ शुरू करने के दौरान रेवंत रेड्डी ने कहा कि भद्राचलम में राम मंदिर बनाया गया था। हमारी पार्टी के नेताओं ने मुझसे कहा कि पूरे 100 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में राम मंदिर होना चाहिए।’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हम निश्चित तौर पर इस महान संकल्प पर विचार करेंगे क्योंकि यह युवाओं के लिए फायदेमंद होगा। हम इस पहल पर 1,000 करोड़ रुपये खर्च करने पर विचार करेंगे।’ यह पहली बार है, जब किसी कांग्रेस नेता ने हाल के दिनों में राज्य में मंदिर के एजेंडे पर खुलकर बात की है। तेलंगाना में इसी वर्षांत विधानसभा चुनाव होने हैं।

पीएम मोदी पर लगाया समाज को बांटने का आरोप

रेवंत रेड्डी का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि रेवंत के विरोधी भाजपा के राज्य प्रमुख बंदी संजय कुमार को मस्जिदों, मंदिरों और हिन्दुओं की भावनाओं पर अपनी बयानबाजी से विवाद छेड़ने के लिए जाना जाता है। राम मंदिर बनाने का वादा करते हुए रेवंत ने हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर समाज को धार्मिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने समाज को बांटा और हमारी नेता सोनिया गांधी ने इसे बनाने की कोशिश की।’

मलकाजगिरी के सांसद ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे सोचते हैं कि वे सरकार बना रहे हैं। यह एक गंजे व्यक्ति के सिर पर बाल आने जैसा है। वे कांग्रेस का मजाक उड़ाते हैं, लेकिन हम चुनाव में कांग्रेस की ताकत दिखाएंगे।’ सीएलपी नेता भट्टी विक्रमार्क और वरिष्ठ नेता वीएच हनुमंत राव भद्राचलम में पहली बार रेवंत की पदयात्रा में शामिल हुए।

Exit mobile version