Site icon hindi.revoi.in

केसीआर ने पटना में नीतीश कुमार के साथ मिलकर ‘भाजपा मुक्त भारत’ का किया आह्वान

Social Share

पटना, 31 अगस्त। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने अपने एक दिनी बिहार दौरे पर बुधवार को  ‘विपक्षी एकता’ बनाने के प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और फिर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश जी के साथ बातचीत हुई और एक बात पर सहमति बनी कि किसी भी प्रकार से भाजपा की सरकार को देश से बाहर करना है।

विपक्ष के नेतृत्व और कांग्रेस की भूमिका का सवाल टाल गए

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख केसीआर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान देश में जारी समस्याओं के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए ‘भाजपा मुक्त भारत’ का आह्वान किया। हालांकि वह इस सवाल को टाल गए कि संयुक्त विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा और क्या उसमें कांग्रेस को शामिल किया जाएगा।

नीतीश कुमार को ‘बड़े भाई’ कहकर संबोधित करने वाले केसीआई ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और इसमें कांग्रेस की भूमिका से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, ‘इन चीजों पर समय आने पर फैसला किया जाएगा। हमें कोई जल्दी नहीं है।’

‘8 वर्षों से पीएम बने हुए हैं मोदी, देश के हर सेक्टर में विनाश हो रहा

भाजपा पर कड़े प्रहार करते हुए केसीआर ने कहा, ‘आठ वर्षों से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं, लेकिन हर सेक्टर में देश का विनाश हो रहा है। देश के सभी लोग परेशान हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये का इतना गिरावट आज तक नहीं हुआ था। आज जिस प्रकार की नीतियां बनाई जा रही हैं। सारे पूंजीपति देश छोड़कर भाग रहे हैं।’

‘केंद्र की नाकामियों की वजह से देश को नुकसान पहुंच रहा

तेलंगाना सीएम ने कहा, ‘बिजली और पानी के लिए आज भी तरसना पड़ता है। इन चीजों की उपलब्धि है, लेकिन काम नहीं किया जाता। डीजल-पेट्रोल और खाद्य सामग्रियों समेत हर एक चीजों का दाम बढ़ गया। मोदी जी देश को किस तरीके से चला रहे हैं, यह सबको पता है। केंद्र की नाकामियों की वजह से देश को नुकसान पहुंच रहा है। विकास का नाम नहीं है, सिर्फ नारेबाजी हो रही है।’

धर्म के नाम पर समाज को तोड़ने और अच्छे भारत को खराब करने का प्रयास हो रहा

केसीआर ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘मोदी जी ने कहा था कि 2020 तक हर गरीब का अपना मकान होगा। क्या आज सबको अपना मकान है? कहा गया था कि किसानों का आय डबल होगी, क्या डबल हुई? बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का क्या हुआ? धर्म की बात को लेकर लोगों को तोड़ा जा रहा है। देश के लिए यह बहुत बड़ा खतरा बनकर सामने आ रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘आज धर्म के नाम पर समाज को तोड़ने और अच्छे भारत को खराब करने का प्रयास हो रहा है। मेक इन इंडिया का क्या हुआ? आज भी कई सामान चाइना से आता है। हमारे बुनकरों का क्या हाल है? यह किसी से छिपी हुई बात नहीं है।’

केसीआर ने कहा, ‘आज नीतीश जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। कई विषयों पर उनसे बातचीत हुई। हम सभी की राय है कि विपक्ष को एक होना चाहिए और भाजपा को सत्ता से हटाना चाहिए। भारत की आजादी के 75 साल बाद हम आज भी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। भारत में बदलाव की जरूरत है।’

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से की भेंट

तेलंगाना वापसी के पूर्व केसीआर ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।

Exit mobile version