Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: कांग्रेस पर ओवैसी का पलटवार, कहा- तुम्हारा बाप भी बाहर निकलने से रोक नहीं पाएगा

Social Share

हैदराबाद, 28 नवंबर। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता जमकर एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत उनकी पार्टी के नेताओं ने एआईएमआईएम को बीजेपी की बी टीम बताया है, तो वहीं एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद सांसद के असदुद्दीन ओवैसी लगातार इस मुद्दे पर कांग्रेस को जवाब दे रहे हैं और तीखा हमला बोला है।

ओवैसी ने तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के बयान पर पटलटवार करते हुए कहा, ‘कांग्रेस का सदर (तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष) बोलते हैं कि ओवैसी को मैं हैदराबाद से बाहर नहीं निकलने दूंगा। तुम क्या, तुम्हारा बाप भी बाहर निकलने से रोक नहीं पाएगा। यह हैदराबाद हमारा है।’ दरअसल, तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने एक रैली के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख पर हमला करते हुए कहा था कि वह असदुद्दीन ओवैसी को बाहर नहीं निकलने देंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि तुम (तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से निकले हो और तुमने वर्षों आरएसएस में गुजारे हैं। आरएसएस में जो एक बार जाता है, आरएसएस उसे छोड़ती नहीं है. इसलिए उसने ओवैसी पर हमला नहीं किया, उन्होंने हर शेरवानी, टोपी वाले पर हमला किया है।

Exit mobile version