Site icon hindi.revoi.in

रिहा होते ही तेजिंदर बग्गा का केजरीवाल पर हमला, बोले – कश्मीरी पंडित वाले बयान के लिए मांगनी होगी माफी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 7 मई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पुलिस की गिरफ्त से छूटते ही एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है और कहा है कि कश्मीरी पंडित वाले बयान पर उन्हें माफी मांगनी होगी।

गौरतलब है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ बयान देने और केजरीवाल के खिलाफ एक आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में बग्गा को शुक्रवार की सुबह पंजाब पुलिस ने उनके आवास पर गिरफ्तार कर लिया था। बग्गा को पंजाब ले जाते वक्त कई घंटे तक पंजाब, दिल्ली और हरियाणा पुलिस की टीमें उलझी रहीं और अंत में हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया था।

पंजाब और हरियाणा कोर्ट में शुक्रवार को देर रात पेशी के बाद बग्गा दिल्ली स्थित अपने आवास पहुंचे तो पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं और परिजनों ने उनका स्वागत किया। इस बीच बग्गा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही दिल्ली और हरियाणा पुलिस को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

भाजपा कार्यकर्ता किसी से डरने वाले नहीं

तेजिंदर बग्गा ने कहा, ‘वैसे लोग जिन्हें ये लगता है कि पुलिस की मदद से वो कुछ भी कर सकते हैं, मैं उनको बताना चाहता हूं कि भाजपा कार्यकर्ता किसी से डरने वाले नहीं हैं। पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। दोषियों पर काररवाई होगी।’

भाजपा नेता ने कहा, ‘मुझे गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया। स्थानीय पुलिस के किसी भी अधिकारी को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चाहें तो मुझपर और 100 प्राथमिकी करा दें, लेकिन उन्होंने कश्मीरी पंडित के संबंध में जो बयान दिया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। ऐसा होने तक लड़ाई जारी रहेगी।’

तेजिंदर के घर लौटने पर पिता बोले – सच्चाई की जीत हुई

इधर, बेटे के घर लौटने पर काफी खुश नजर आ रहे पिता प्रीत पाल सिंह बग्गा ने कहा, ‘पुलिस आई और तेजिंदर को घसीटने लगी। उन्होंने उसे पगड़ी तक बांधने का मौका नहीं दिया। ये हमारे धार्मिक उसूलों के खिलाफ है। इस पूरे मामले में मैंने अपने समाज के भाइयों से आवाज उठाने की अपील की है। फिलहाल मेरा बेटा वापस आ गया है। सच्चाई की जीत हुई है।’

पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने खारिज की पंजाब सरकार की मांग

इस बीच पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने ‘आप’ शासित पंजाब सरकार की उस मांग को खारिज कर दिया, जिसमें ये कहा गया था कि बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंपने की जगह हरियाणा में ही रखा जाए। हरियाणा पुलिस ने दिल्ली के पुलिस के आग्रह पर काररवाई की, जो अपहरण का शिकायत दर्ज होते ही आनन फानन सर्च वारंट के लिए कोर्ट पहुंची थी। वारंट मिलते ही पुलिस दिल्ली पुलिस की टीम कुरुक्षेत्र पहुंची और बग्गा को ‘रेस्क्यू’ करते हुए वापस दिल्ली ले आई।

Exit mobile version