Site icon hindi.revoi.in

तेजस्वी यादव का प्रहार – भाजपा वाले 4 जून को अंतिम सांस लेने वाले हैं, उन्हें पलटू चाचा भी नहीं बचा पाएंगे

Social Share

सासाराम, 26 मई। बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रविवार को भी पक्ष व विपक्ष के बीच खूब जुबानी जंग देखने को मिली। इस क्रम में पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के लिए वोट की अपील करने के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को जमकर लताड़ा तो फिर बारी आई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व वीआईपी चीफ मुकेश सहनी की, जिन्होंने महागठबंधन के उम्मीदवार राजाराम कुशवाहा के लिए वोट मांगने के साथ भाजपा पर जमकर प्रहार किया।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव ने बिक्रमगंज इंटर कॉलेज के मैदान पर आहूत चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चार जून को बीजेपी वाले अंतिम सांस लेने वाले हैं। उन्हें पलटू चाचा (नीतीश कुमार) भी नहीं बचा पाएंगे। इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेड रेस्ट में भेज देने की बात कही।

‘मैं तब तक बेड रेस्ट नहीं लेने वाला, जब तक नरेंद्र मोदी को बेड रेस्ट न करा दूं

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मेरे पीठ की हड्डी में दर्द है। डॉक्टर की सलाह है कि कम्प्लीट बेड रेस्ट कीजिए, तब ही ठीक होगा। यह खबर सुन भाजपा वालों के चेहरे पर खुशी की लालिमा छा गई थी। उन्हें विश्वास हो गया था कि अब तेजस्वी चुनाव प्रचार नही करेगा, जिसके कारण हम आसानी से झूठ बोलकर, मनगढ़ंत कहानी रचकर चुनाव जीत जाएंगे। लेकिन मैं भाजपा वालो को यह बताना चाहता हूं कि मैं तब तक बेड रेस्ट नहीं लेने वाला हूं, जब तक नरेंद्र मोदी को बेड रेस्ट न करा दूं। भाजपा वाले चार जून को अंतिम सांस लेने वाले हैं। उन्हें पलटू चाचा भी नही बचा सकते।’

‘आप हमें वोट दे, मैं आपको नौकरी दूंगा’

पूर्व डिप्टी सीएम ने युवाओं को ललकारते हुए कहा, “देश की आजादी की लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज का निर्माण किया था और कहा था – ‘तुम हमे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा’। इसी तरह मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं -‘आप हमें वोट दे, मैं आपको नौकरी दूंगा’। ये मोदी की गारंटी नहीं, मेरी तेजस्वी की गारंटी है।

अमित शाह ने कहा था – ‘तेल पिलावन, लाठी घुमावन’ का समय चला गया

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने काराकाट में एनडीए प्रत्याशी उपेद्र कुशवाहा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया था। शाह ने अपने भाषण में लालू यादव और राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया और कहा कि ‘तेल पिलावन, लाठी घुमावन’ का समय चला गया। एलईडी के राज में अब लालटेन नहीं चलेगा।’

Exit mobile version