Site icon hindi.revoi.in

बिहार : राजद में तेजस्वी यादव की अघोषित ताजपोशी, सभी नीतिगत फैसले लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई

Social Share

पटना, 1 जून। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपरोक्ष रूप से स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जगह उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव लेंगे। बिहार में लंबे समय से जारी जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर आहूत बैठक के पहले राजद ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

दरअसल, मंगलवार की शाम यहां लालू यादव की अध्यक्षता में राजद विधायक दल की बैठक में राजद नेताओं और विधायकों द्वारा एक प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें 32 वर्षीय तेजस्वी यादव को भविष्य में पार्टी के सभी नीतिगत फैसले लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप की मौजूदगी में हुआ निर्णय

तेजस्वी यादव को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने के अवसर पर लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती, एक राज्यसभा सांसद और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मौजूद थे। अब तक, हर राज्यसभा या विधान परिषद की सूची में कहा जाता रहा है कि उम्मीदवारों का चयन राजद प्रमुख लालू यादव ने तेजस्वी यादव के परामर्श से किया है।

राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया, ‘हमारे विधायकों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी को हमारे एजेंडे पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। हम नेतृत्व की सलाह लेते रहेंगे।’ उन्होंने बदलाव को लेकर पार्टी में किसी भी तरह की दरार से इनकार किया।

Exit mobile version