Site icon hindi.revoi.in

दो वोटर आईडी मामले में तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग को सौंपा जवाब, राजद ने पूछा – कैसे बने 2 EPIC

Social Share

पटना, 9 अगस्त। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दो वोटर आईडी मामले में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) को लिखित जवाब सौंप दिया है। राषट्रीय जनता दल (राजद) नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब फैसला चुनाव आयोग को लेना है। अब तो दो वोटर आईडी के सैकड़ों उदाहरण सामने आ गए हैं। अब आयोग को देखना है कि कैसे दो EPIC बने।

राजद सांसद मनोज झा ने कहा, ‘समस्या यह है कि चुनाव आयोग में बहुत अहंकार है। अहंकार और अज्ञानता चुनाव आयोग की पहचान बन गई है। चुनाव आयोग को फैसला लेने से पहले अपने पूर्ववर्तियों को देखना चाहिए। वरना चीजें बांग्लादेश चुनाव आयोग की स्थिति जैसी दिशा में बढ़ रही हैं।’

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव द्वारा गत दो अगस्त को प्रेसवार्ता में दिखाए गए मतदाता पहचान पत्र की ईपिक संख्या को चुनाव आयोग ने फर्जी करार दिया है। साथ ही उन्हें 16 अगस्त की शाम पांच बजे तक उक्त मतदाता पहचान पत्र को आयोग के कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया था। दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने यह पत्र जारी किया था।

आयोग ने तेजस्वी के इस दावे को भी खारिज किया है कि निर्वाचन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्च करने पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के उपरांत प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में उनका नाम दर्ज नहीं है। अब तक तेजस्वी को तीन बार नोटिस जारी हो चुकी है।

Exit mobile version