Site icon hindi.revoi.in

वोटर अधिकार यात्रा में बोले तेजस्वी यादव  – ‘राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे’

Social Share

नवादा, 19 अगस्त। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को नवादा जिले में जबर्दस्त जनसंपर्क किया। गया-नवादा सीमा पर तुंगी से प्रवेश करते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया और यात्रा हिसुआ, नवादा व वारिसलीगंज होते हुए हजारों की भीड़ के साथ आगे बढ़ी।

राजद नेता का भाजपा पर तीखा हमला

नवादा के भगत सिंह चौक पर हुई सभा में सबसे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो जिंदा हैं, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। तेजस्वी ने बेरोजगारी हटाने, मुफ्त बिजली, डोमिसाइल नीति और युवाओं के लिए आयोग बनाने जैसे वादों को दोहराया। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सरकार उनकी योजनाओं की कॉपी कर रही है।

राहुल ने केंद्र व चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एसआईआर के नाम पर गरीबों का वोट लूट रहा है और लाखों नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। एक स्थानीय किसान का उदाहरण देते हुए राहुल ने कहा कि जीवित और सक्रिय मतदाता को मृत घोषित कर दिया गया है। राहुल ने जनता से पूछा कि क्या आप मानते हैं कि वोट चोरी हो रही है? जिस पर लोगों ने जोरदार समर्थन में ‘हां’ कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव

Exit mobile version