Site icon hindi.revoi.in

तेजस्वी यादव का डबल इंजन सरकार पर हमला, बोले – महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और अपराध में सबसे आगे बिहार

Social Share

पटना 24 अगस्त। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और मौजूदा समय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और बढ़ते अपराध को लेकर राज्य में डबल एनडीए की डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि महंगाई के मामले में बिहार देश में शीर्ष पर है। देश में सबसे ज्यादा गरीबी बिहार में है। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी भी बिहार में ही है, जबकि अपराध के मामले में तो बिहार पहले से ही सबसे आगे है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘महंगाई के मामले में देश भर में बिहार सबसे टॉप पर हैं। देश में सबसे अधिक गरीबी, बेरोजगारी और अपराध बिहार में है। नीति आयोग के सतत विकास सूचकांक में सबसे नीचे बिहार है तथा आमदनी गरीबी उन्मूलन में सबसे नीचे बिहार है। शून्य भुखमरी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और लैंगिक समानता में भी सबसे पीछे बिहार है।’

तेजस्वी ने सवाल पूछा कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? 15 वर्षों से अधिक समय से बिहार में एनडीए की सरकार है और 10 वर्षों से केंद्र में इनकी डबल इंजन की सरकार है। हमारे बीच के 17 महीनों के सेवाकाल में ही नौकरी-रोजगार, शिक्षा-स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़ नियुक्तियां एवं अप्रत्याशित विकास कार्य हुए।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि लगभग दो दशक बाद भी आखिर कब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा दूसरों के ऊपर दोष मढ़ अपनी जिम्मेदारी से भागते रहेंगे? आखिर देश में सबसे अधिक बिहार में व्याप्त इस रिकॉर्ड तोड़ महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, अपराध के जिम्मेदार कौन है? उन्होंने सवाल किया कि आखिर कब तक नीतीश कुमार अपनी सत्तालोलुपता, स्वार्थपूर्ति व अनैतिक असैद्धांतिक पलटा-पलटी का शिकार बिहार को बनाते रहेंगे?

Exit mobile version