Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर तेज प्रताप के तीखे बोल – ‘कोई फायदा नहीं होने वाला, जनता सब समझ रही है’

Social Share

पटना, 9 नवम्बर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा ‘वोट चोरी’ और एसआईआर को लेकर लगाए गए आरोपों पर जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख और महुआ से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने तीखा बयान दिया है।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बिहार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मीडिया के सवालों पर कहा, ‘इन सब बातों का कोई फायदा नहीं होने वाला है। जनता सब समझ रही है।’ तेज प्रताप ने राहुल के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस तरह के आरोपों से न चुनावी हवा बदलने वाली है और न जनता का रुझान ही बदलेगा।

Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा पर बोले – अब तो हर कोई दुश्मन जैसा लगने लगा है

अन्यान्य कारणों से राजद से छह वर्षों के लिए निष्कासन के बाद नई पार्टी जेजेडी का गठन कर उसे चुनावी मैदान में उतारने वाले तेज प्रताप ने एक दिन पहले ही मिली Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा के संदर्भ में दावा किया कि वह अब भी खतरे में हैं और उनकी जान को गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा, ‘मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है… मैं अब भी खतरे में हूं। मेरे दुश्मन मुझे मरवा भी सकते हैं। अब तो हर कोई दुश्मन जैसा लगने लगा है।’

हालांकि उन्होंने यह बताने से साफ इंकार कर दिया कि उन्हें किससे खतरा है और किसे वह अपना दुश्मन मानते हैं। उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चा छेड़ दी है। दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में तेज प्रताप की सुरक्षा को लेकर विशेष रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है।

भाई तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई

तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी और कहा, ‘मेरा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है। वह और आगे बढ़े, यही दुआ है।’ तेज प्रताप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दोनों भाइयों के रिश्तों में तनाव की खबरें लगातार चर्चा में हैं।

तेज प्रताप ने पहले भी कहा था कि एक साजिश के तहत उनके और छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच फूट डाली जा रही है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ‘जयचंद’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए पार्टी के अंदर गद्दारों पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि वह किसी से नहीं डरते और जनता के बीच जाकर सच्चाई बताने का साहस रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक ताकतें उन्हें बदनाम करने और नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version