Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : गोंडा में आसाराम के आश्रम से मिला किशोरी का शव, पिछले तीन दिनों से लापता थी

Social Share

गोंडा, 8 अप्रैल। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्थित संत आसाराम के आश्रम में लगभग 13-14 वर्ष की एक किशोरी का शव मिला है। पिछले तीन दिनों से लापता किशोरी का शव आश्राम में खड़ी एक कार में पड़ा था।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच की जा रही है।

यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के तहत विमौर का है। गोंडा पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या कर शव को छिपाए जाने का मामला लग रहा है। बताया जा रहा है कि जिस कार में लड़की का शव मिला है, वह पिछले कई दिनों से यहां खड़ी थी।

आसाराम नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा

गौरतलब है कि आसाराम खुद एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। इस वक्त आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है। आसाराम को जोधपुर पुलिस ने पहली बार 31 अगस्त, 2013 को इंदौर से गिरफ्तार किया था और एससी-एसटी विशेष अदालत ने 25 अप्रैल, 2018 को आसाराम को नाबालिग से रेप का दोषी करार दिया था।

आसाराम का लड़का नारायण साईं सूरत की लाजपुर जेल में बंद

एक अन्य मामले में आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं पर सूरत की दो बहनों ने भी बलात्कार का आरोप लगाया था। बड़ी बहन ने आसाराम पर जबकि छोटी बहन ने नारायण साईं पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले में भी आसाराम के खिलाफ चार्जशीट फाइल हो चुकी है, लेकिन लम्बे समय से मामले में ट्रायल नहीं हो पाया है। आसाराम का बेटा नारायण साईं फिलहाल सूरत की लाजपुर जेल में बंद है।

Exit mobile version