Site icon hindi.revoi.in

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का टीजर रिलीज, इसी वर्ष 24 नवम्बर को दुनियाभर में रिलीज होगी मूवी

Social Share

मुंबई, 24 जून। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का आज नया टीजर रिलीज हो गया है। टीजर रिलीज होने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए टीजर पोस्ट कर सभी फैन्स को इसकी जानकारी दी है। ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत पहली भारतीय महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी।

गौरतलब है कि शूटिंग शुरू होने पर फिल्म का पहला लुक जारी किया गया था। अभिनेत्री ने बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज की तारीख के साथ एक नया टीजर जारी किया। ‘इमरजेंसी’ 24 नवम्बर, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कंगना ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर टीजर का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें, जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने लोगों पर युद्ध की घोषणा की। #इमरजेंसी 24 नवम्बर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।’

टीजर की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हो रही है, जिसमें 25 जून, 1975 को अराजकता की स्थिति में दिखाया गया है। प्रदर्शनकारी सड़क पर हंगामा कर रहे हैं और इसी में एक अखबार का कटआउट लगाया गया है। अखबार का शीर्षक है – स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित।

अनुपम खेर के वॉयसओवर में हम उन्हें सलाओं के पीछे देखते हैं और कैप्शन में लिखा है विपक्षी नेता गिरफ्तार। अनुपम खेर फिल्म में दिवंगत राजनीतिक नेता जयप्रकाश नारायण की, जिन्हें जेपी नारायण के नाम से भी जाना जाता है, भूमिका निभा रहे हैं। वह कहते हैं ये हमारी नहीं देश की मौत है।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और निर्मित है। इसकी पटकथा रितेश शाह ने तैयार की है और कहानी रनौत की है। यह एक ऐसी फिल्म है, जो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में उनके राजनीतिक करिअर का पता लगाती है और कैसे उन्होंने 1975 में हुई घटनाओं की श्रृंखला में बाधाओं का सामना किया, जिसने भारत के इतिहास को बदल दिया।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी देश की तीसरी प्रधानमंत्री थीं और आज तक वह प्रधानमंत्री बनने वाली एकमात्र महिला हैं। वह भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू की बेटी थीं। इससे पहले, कंगना ने अपनी 2021 की बायोपिक में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता ‘थलाइवी’ का किरदार निभाया था।

Exit mobile version