Site icon hindi.revoi.in

ICC टी20 विश्व कप : सुपर-8 में टीम इंडिया की विजयी शुरुआत, अफगानिस्तान के खिलाफ चमके सूर्या व बुमराह

Social Share

ब्रिजटाउन (बारबेडोस), 20 जून। विस्फोटक बल्लेबाज  सूर्यकुमार यादव की चिर परिचित तूफानी अर्धशतकीय पारी (53 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) के बाद जसप्रीत बुमराह की करिअर बेस्ट गेंदबाजी (3-7) से टीम इंडिया ने गुरुवार को यहां ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-8 चरण में विजयी शुरुआत की और ग्रुप एक में अफगानिस्तान को 47 रनों से हरा दिया।

भारत के 181 रनों के जवाब में 134 पर बिखर गई अफगानी टीम

केंजिंगटन ओवल में पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने टी20 विश्व कप का चौथा तीव्रतम पचासा जड़ने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्या व हार्दिक पंड्या (32 रन, 24 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट प्रयासों से आठ विकेट पर 181 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में बुमराह, अर्शदीप सिंह (3-36) और कुलदीप यादव (2-32) की उम्दा गेंदबाजी के सामने अफगानी टीम 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 134 रनों पर ही सिमट गई। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी एक-एक सफलता मिली।

32 रनों की वृद्धि पर अफगानिस्तान के अंतिम 5 विकेट गिरे

दरअसल, बुमराह व अक्षर ने अफगानिस्तान की शुरुआत ही बिगाड़ दी, जिसके तीन बल्लेबाज पहली 25 गेंदों के भीतर 23 रनों पर पैवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद टीम के सर्वोच्च स्कोरर अजमतुल्लाह ओमरजई (26 रन, 20 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व गुलबदीन नइब (17 रन, एक छक्का, एक चौका) के बीच चौथे विकेट के लिए 44 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी देखने को मिली। अर्शदीप ने अपने तीनों विकेट पारी के 18वें व 20वें ओवर में लिए तो अफगानिस्तान के अंतिम पांच विकेट 32 रनों की वृद्धि पर गिरे।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व भारतीय पारी में कप्तान रोहित शर्मा (8) तीसरे ही ओवर में फजलहक फारूकी (3-33) के पहले शिकार बन गए तो विराट कोहली (24 रन, 24 गेंद, एक छक्का) व ऋषभ पंत (20 रन, 11 गेंद, चार चौके) ने 25 गेंदों पर तेज 43 रनों की भागीदारी कर दी। राशिद खान (3-25) ने दोनों बल्लेबाजों के अलावा शिवम दुबे (10) को लगातार ओवरों में लौटाया (4-90)।

सूर्या व पंड्या ने 37 गेंदों पर ठोके 60 रन

लेकिन सूर्या व पंड्या ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 37 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी से दल को डेढ़ सौ तक पहुंचा दिया। सूर्या की आक्रामाक पारी पर फजलहक ने 17वें ओवर में विराम लगाया तो अगले ओवर में नवीन-उल-हक ने पांड्या का शिकार किया। अक्षर पटेल (12 रन, छह गेंद) ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले नवीन के ओवर में दो चौकों सहित 14 रन जुटाए। भारत अंतिम छह ओवरों में 66 रन बनाने में सफल रहा।

गत चैम्पियन इंग्लैंडदक्षिण अफ्रीका को भी पूर्ण अंक

इसके पूर्व बुधवार को खेले गए सुपर-8 के ग्रुप दो मैचों में मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की। इंग्लैंड (2-181) ने ग्रोस आइलेट में सह मेजबान वेस्टइंडीज (4-180) को जहां 15 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से शिकस्त दी वहीं नार्थ साउंड में दक्षिण अफ्रीका (4-194) ने सह मेजबान अमेरिका (6-176) को 18 रनों से परास्त किया।

आज के मैच (भारतीय समयानुसार) : ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (ग्रुप एक – नार्थ साउंड, सुबह छह बजे), इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (ग्रुप दो – ग्रोस आइलेट, रात्रि आठ बजे)।

Exit mobile version