मुंबई, 14 फरवरी। भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने वैलेंटाइंस डे पर मंगलवार को उदयपुर में नताशा स्टेनकोविच के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए। शादी की रस्में क्रिश्चियन तरीके से निभाई गईं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर तस्वीरें शेयर की हैं।
बीते दिन हार्दिक और नताशा उदयपुर के लिए रवाना हुए थे। मुंबई एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें सामने आई थीं। आज ही उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी भी थी। उदयसागर झील के बीच बने पांच सितारा होटल राफेल्स में शादी संपन्न हुई। बुधवार, 15 फरवरी को उनका रिसेप्शन रखा गया है।
सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें
नताशा और हार्दिक की शादी बेहद भव्य तरीके से हुई है। शादी में जो फूल लगाए गए, वो खासतौर पर दिल्ली से मंगाए गए थे। कपल ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘हम वैलेंटाइंस डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं, जो वादा हमने तीन साल पहले किया था। हम अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए परिवार और दोस्तों का साथ पाकर धन्य हैं।’ हार्दिक के इस पोस्ट पर केएल राहुल ने कमेंट किया, ‘बधाई दोस्त।’ एक फैन ने कहा – लेडी लक क्वीन अपने किंग के साथ।
नताशा ने पहना सफेद गाउन तो हार्दिक ब्लैक सूट में
शादी के दिन नताशा ने सफेद रंग का खूबसूरत सा गाउन पहना। उसके साथ उन्होंने लॉन्ग ट्रेल लिया, जिस पर लेस की डिटेल्स है। ह्वाइट गाउन पर उन्होंने मोतियों का नेकलेस मैच किया और बालों का बन बनाया। वहीं हार्दिक ने ब्लैक सूट कैरी किया। दुल्हन की दोस्तों ने पीच कलर का गाउन पहना था।
कपल के साथ बेटा अगस्त्य भी दिखा
फोटो में नताशा और हार्दिक एक दूसरे को किस कर रहे हैं। एक फोटो में नताशा अपने पिता के साथ हैं। कपल के साथ उनका बेटा अगस्त्य भी दिखा। गौरतलब है कि हार्दिक और सर्बियाई नताशा ने तीन वर्ष पहले इंटीमेट तरीके से शादी की थी। अब वो ग्रैंड तरीके से शादी करना चाहते थे। वेडिंग वेन्यू के लिए उन्होंने राजस्थान के उदयपुर को चुना।
ये सेलेब्स हुए शामिल
रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक-नताशा की शादी में अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, अथिया शेट्टी-केएल राहुल शामिल हुए। उन्हें मंगलवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था।