न्यूयॉर्क, 9 जून। नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की ड्रॉप इन पिच ने रविवार को फिर खूब नौटंकी दिखाई, जहां दो पूर्व चैम्पियनों – भारत और पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजों के सामने रनों के लाले पड़ते दिखे। फिलहाल कम स्कोर वाले मुकाबले में टीम इंडिया भाग्यशाली रही और उसने रोमांचक कश्मकश में चिर प्रतिद्वंद्वियों को छह रनों के संकीर्ण अंतर से हराकर ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए में लगातार दूसरी जीत हासिल की।
One more WIN, and this one… means a little more! 🇮🇳
Let’s keep this going 🔥 @BCCI #T20WorldCup #INDPAK pic.twitter.com/G3aPTsl8O6— Jay Shah (@JayShah) June 9, 2024
भारत को 119 पर समेटने के बाद पाकिस्तान 113 रनों तक ही पहुंच सका
पहले दिन से अबूझ पहेली साबित हो रही नसाउ काउंटी की पिच पर पहले बल्लेबाजी के लिए बाध्य रोहित एंड कम्पनी पाकिस्तानी पेस बैटरी का मजबूती से सामना नहीं कर सकी और 19 ओवरों में सिर्फ 119 रन बना सकी। फिलहाल जवाबी काररवाई में जसप्रीत बुमराह (3-14) व हार्दिक पंड्या (2-24) फिर मैच विनर साबित हुए और स्लाग ओवरों की लड़खड़ाहट के चलते पाकिस्तानी टीम सात विकेट पर 113 रनों तक ही पहुंच सकी।
पाकिस्तान से आठ मुलाकातों में भारत की सातवीं जीत
भारत ने इसके साथ ही टी20 विश्व कप में पड़ोसियों पर अपनी श्रेष्ठता कायम रखी और अब तक हुई आठ मुलाकातों में सातवीं जीत अपने नाम की। वर्ष 2021 में प्रतियोगिता के यूएई संस्करण में भारत को अब तक की इकलौती, लेकिन 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी थी। वैसे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में दोनों टीमें अब तक 13 बार आमने-सामने हुई हैं और भारत के पक्ष में स्कोर 10-3 है।
Jasprit Bumrah appreciation post! 👏 👏
𝙏𝙖𝙠𝙚. 𝘼. 𝘽𝙤𝙬 🫡 🫡
Scorecard ▶️ https://t.co/M81mEjoub7#T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvPAK | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/QW4pyMcLlE
— BCCI (@BCCI) June 9, 2024
भारत के लिए ऋषभ पंत ने बनाए सबसे ज्यादा 42 रन
मुकाबले की बात करें तो चार दिन पूर्व इसी मैदान पर आयरलैंड को 96 रनों पर समेटने के बाद आठ विकेट की जीत हासिल करने वाले भारत के बल्लेबाज आज पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने भ्रमित दिखे। नसीम शाह (3-21), हारिस रउफ (3-21), मो. आमिर (2-23) व शाहीन शाह अफरीदी (1-29) ने सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (42 रन, 31 गेंद, छह चौके) को नजरें जमाने का तनिक मौका दिया। उनके अलावा चौथे क्रम पर प्रोन्नत कर भेजे गए अक्षर पटेल (20 रन, 18 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व कप्तान रोहित शर्मा (13 रन, 12 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ही दहाई का आंकड़ा पार करने वाले अन्य दो बल्लेबाज रहे।
𝗔 𝘀𝗵𝗼𝘂𝘁𝗼𝘂𝘁 𝘁𝗼 𝗥𝗶𝘀𝗵𝗮𝗯𝗵 𝗣𝗮𝗻𝘁!
4⃣2⃣ Runs & then, 3⃣ Catches! 👌 👌
How good was he for #TeamIndia tonight! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/M81mEjp20F#T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/oS9es9JIgF
— BCCI (@BCCI) June 9, 2024
30 रनों की वृद्धि पर गिरे भारत के अंतिम 7 विकेट
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही, जब तीसरे ओवर में 19 रनों के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (3) व रोहित लौट गए। हालांकि इसके बाद ऋषभ व अक्षर ने मामला संभाला और एक समय 12वें ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 89 रन था। लेकिन 30 रनों के भीतर अंतिम सात विकेट गिर गए।
फिलहाल कमजोर लक्ष्य के बावजूद पाकिस्तानी बल्लेबाज भी अंत में भारत सरीखे प्रतिद्वंद्वी का दबाव नहीं झेल सके और नजदीकी मुकाबले में उन्हें हार झेलनी पड़ी। मोहम्मद रिजवान (31 रन, 44 गेंद, एक छक्का, एक चौका) सहित शीर्ष क्रम के पांच बल्लेबाज दहाई में पहुंचे, जिनमें कप्तान बाबर आजम (13 रन, 10 गेंद, दो चौके), उस्मान खान (13), फखर जमां (13) व इमाद वसीम (15) शामिल थे।
Bumrah breathed absolute fire! 🔥
He bagged his 2⃣nd Player of the Match award in a row in the #T20WorldCup as #TeamIndia bagged their 2⃣nd win in a row! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/M81mEjp20F#INDvPAK | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/jRT2qcPx9S
— BCCI (@BCCI) June 9, 2024
अंतिम 30 गेंदों पर 37 रन नहीं बटोर सका पाकिस्तान
दिलचस्प तो यह रहा कि पाकिस्तान ने 15 ओवरों में चार विकेट पर 83 रन बना लिए थे। यानी अंतिम 30 गेंदों पर उसे 37 रनों की दरकार थी। लेकिन लगातार दूसरे मैच के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बुमराह, हार्दिक, अक्षर पटेल (1-11), मो. सिराज (0-19) व अर्शदीप सिंह (1-31) ने इस अवधि में तीन विकेट के एवज में सिर्फ 31 रन दिए। अंतिम ओवर पाकिस्तान जीत से 18 रन दूर था, लेकिन उसके बल्लेबाज अर्शदीप के खिलाफ 11 रन ले सके।
अंक तालिका : भारत ग्रुप ए में शीर्ष पर कायम
पांच टीमों के ग्रुप ए में लगातार दूसरी जीत से भारत चार अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है। हालांकि मेजबान अमेरिका के भी चार अंक हैं। कनाडा दो मैचों में एक जीत से दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।
लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान पर बाहर होने का खतरा
वहीं लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान पर स्पर्धा से बाहर होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। उसे अमेरिका के खिलाफ अपना पहला मैच टाई छूटने के बाद सुपर ओपर में गंवाना पड़ा था। पांचवें व अंतिम स्थान चल रहा आयरलैंड भी पाकिस्तान की भांति दो मैचों के बाद खाता नहीं खोल सका है।
आज का मैच (भारतीय समयानुसार) : बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका (ग्रुप डी – न्यूयॉर्क, रात्रि आठ बजे)।