Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : टीम इंडिया की पाकिस्तान पर श्रेष्ठता बरकरार, दर्ज की लगातार आठवीं जीत

Social Share

अहमदाबाद, 14 अक्टूबर। दो बार के पूर्व विश्व चैम्पियन भारत ने आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के मौजूदा संस्करण में भी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर श्रेष्ठता बरकरार रखी और रोहित शर्मा (86 रन, 63 गेंद, छह छक्के, छह चौके) के कुशल नेतृत्व में बड़े ही सहज भाव से सात विकेट की जीत दर्ज कर पड़ोसियों के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 8-0 पहुंचा दिया।

मोटेरा स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान पर दोनों टीमें एक-दूसरे के मुकाबिल हुईं तो प्रशंसकों की उत्सुकता यही देखने में थी कि क्या पाकिस्तान पिछली पराजयों का होडो तोड़ पाता है। फिलहाल बाबर आजम के साथी बल्ले और गेंद दोनों विभाग में कमजोर साबित हुए और उन्हें तीन मैचों में पहली पराजय का सामना करना पड़ा जबकि रोहित एंड कम्पनी ने लगातार तीसरी जीत के साथ अपना अजेय क्रम बरकरार रखा।

पाकिस्तान के अंतिम 8 बल्लेबाज 36 रनों के भीतर लौट गए

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पाकिस्तानी टीम कप्तान बाबर आजम (50 रन, 58 गेंद, सात चौके) की अगुआई में अपेक्षाकृत संतोषजनक शुरुआत के बाद मेजबान गेंदबाजों के सामने अचानक बिखर गई और 36 रनों के भीतर अंतिम आठ बल्लेबाजों के पैवेलियन लौटने के साथ 42.5 ओवरों में सिर्फ 191 रनों तक पहुंच सकी। जवाबी काररवाई में भारत ने चौकों व छक्कों से भरपूर रोहित के लगातार दूसरे आक्रामक प्रहार और उनकी दो अर्धशतकीय भादारियों के बीच 30.3 ओवरों में तीन विकेट पर ही 192 रन बना लिए।

अंक तालिका में भारत पहली बार शीर्ष पर पहुंचा

शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया व अफगानिस्तान को हराने वाली टीम इंडिया के खाते में अब छह अंक हो गए हैं और नेट रन रेट के लिहाज से उसने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ अंक तालिका में पहली बार पहला स्थान भी हासिल कर लिया है। भारत की अगली मुलाकात अब 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश से होगी वहीं अपने पहले दो मैचों में नीदरलैंड्स व श्रीलंका के हराने वाले पाकिस्तान का अब 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा।

रोहित और कोहली ने 42 गेंदों पर जोड़े 56 रन

कमजोर लक्ष्य के सामने उतरे भारत को रोहित और डेंगू से उबरने के बाद विश्व कप में पदार्पण मैच खेलने उतरे शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दी। लेकिन पाकिस्तान के सुपरफास्ट पेसर शाहीन शाह अफरीदी (2-36) ने तीसरे ही ओवर में 23 के योग पर गिल (16 रन, 11 गेंद, चार चौके) को प्वॉइंट में शादाब खान से कैच करा दिया। हिटमैन ने पिछले दोनों मैचों में पचासा जड़ने वाले विराट कोहली (16 रन, 18 गेंद, तीन चौके) संग 42 गेंदों पर 56 रन जोड़े। तभी 10वें ओवर में हसन अली पर विराट का पुल शॉट सीधे मिड ऑन में मोहम्मद नवाज ने लपक लिया।

श्रेयस संग रोहित की 77 रनों की भागीदारी

लेकिन पिछले मैच में विश्व कप इतिहास का रिकॉर्ड सातवां सैकड़ा जड़ने वाले 36 वर्षीय रोहित पूरी रंगत में दिखे। उन्होंने श्रेयस अय्यर (नाबाद 53 रन, 62 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की मौजूदगी में अपना पचासा पूरा किया और दोनों के बीच 71 गेंदों पर 77 रनों की भागीदारी भी आ गई। हालांकि रोहित लगातार दूसरा सैकड़ा नहीं जड़ सके और 22वें ओवर में अफरीदी ने मिड विकेट में इफ्तिखार अहमद को आसान कैच दे बैठे।

अय्यर ने विजयी चौके के साथ पचासा पूरा किया

फिलहाल भारत को उस समय जीत के लिए सिर्फ 36 रनों की दरकार थी और 28.2 ओवरों का खेल शेष था। अंततः श्रेयस ने केएल राहुल (नाबाद 19 रन, 29 गेंद, दो चौके) के साथ मिलकर शेष काम पूरा किया और 31वें ओवर में मो नवाज की गेंद पर विजयी चौका जड़ने के साथ अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व इमामुल हक (36 रन, 38 गेंद, छह चौके) व पिछले मैच के शतकवीर अब्दुल्ला शफीक (20 रन, 24 गेंद, तीन चौके) ने पाकिस्तान को सधी शुरुआत दी और 42 गेंदों पर 41 रन जोड़ दिए। लेकिन अपने शुरुआती ओवरों में चौके खाने वाले मो. सिराज (2-50) ने शफीक को पगबाधा कर पहली सफलता दिलाई। उधर हार्दिक पंड्या (2-34) ने 13वें ओवर में 73 के योग पर इमामुल को विकेट के पीछे राहुल से कैच करा भागीदारी तोड़ी।

बाबर और रिजवान के बीच 82 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी

बाबर आजम ने अब तक श्रेष्ठ फॉर्म में दिखे मो. रिजवान (49 रन, 69 गेंद, सात चौके) के, जिन्होंने पहले मैच में पचासा ठोकने के बाद श्रीलंका के खिलाफ मैच जिताऊ शतक जड़ा था, साथ 103 गेंदों पर 82 रनों की अच्छी भागीदारी विकसित की।

लेकिन 30वें ओवर में 155 के योग पर सिराज ने बाबर आजम को बोल्ड क्या मारा कि पाकिस्तानी टीम अपनी लय ही खो बैठी। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि रिजवान के अलावा बचे सात बल्लेबाजों में सिर्फ हसन अली (12) ही दहाई में पहुंच सके।सिराज व पंड्या के अलावा बुमराह, कुलदीप यादव व रवींद्र जडेजा ने भी दो-दो शिकार किए। इनमें कुलदीप ने तो अपने एक ही ओवर मे दो विकेट निकाले। इनमें बुमराक को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जिन्होंने सात ओवरों में सिर्फ 19 रन दिए और रिजवान व शादाब के विकेट अपने लगाता ओवरों में निकाले।

रविवार का मैच : इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (दिल्ली, अपराह्न दो बजे से)।

Exit mobile version