Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम संशोधित, अब 27 जुलाई से शुरू होगी टी20 सीरीज

Social Share

नई दिल्ली, 13 जुलाई। तीन टी20 और उतने ही एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए इसी माह के अंतिम सप्ताह में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के दौरा कार्यक्रम में तनिक संशोधन किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से शनिवार को जारी संशोधित शेड्यूल के अनुसार सीरीज अब 26 जुलाई की बजाय 27 जुलाई से शुरू होगी, जिसमें पहला टी20 मैच पल्लेकेले में होगा जबकि दूसरा मैच अगले दिन खेला जाएगा।  पल्लेकेले तीनों टी20 मैचों की मेजबानी करेगा।

इसी प्रकार वनडे सीरीज, जो मूल रूप से एक अगस्त से शुरू होने वाली थी, भी एक दिन आगे सरका दी गई है और अब यह दो अगस्त से शुरू होगी। दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः चार और सात अगस्त को होगा। तीनों वनडे मैच कोलम्बो में खेले जाएंगे।

दोनों टीमें नए मुख्य कोच के निर्देशन में उतरेंगी

उल्लेखनीय है कि भारत और श्रीलंका की टीमें नए मुख्य कोच के साथ मैदान पर उतरेंगी। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर जहां टीम इंडिया के लिए यह जिम्मेदारी निभाएंगे वहीं गुजरे जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या को लंका लॉयंस के अंतरिम मुख्य कोच के रूप में नामित किया गया है।

पंड्या संभाल सकते हैं टी20 टीम की कमान, राहुल वनडे के लिए तैयार

इस बीच BCCI सूत्रों का कहना है कि रोहित शर्मा द्वारा T20I से संन्यास लेने की घोषणा के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेल के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) में टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।

Exit mobile version