नई दिल्ली, 11 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को टी20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल जारी किया। 26 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज में तीन टी20 और तीन एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।
नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर इसी दौरे से संभालंगे कार्यभार
भारतीय टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर इस दौरे के साथ ही अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। गंभीर को राहुल द्रविड़ की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप के साथ ही पूरा हो गया था।
🚨 NEWS 🚨
Fixtures for the upcoming India tour of Sri Lanka announced! 📢#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/oBCZn0PlmK
— BCCI (@BCCI) July 11, 2024
टी20 मैच पल्लेकेले में होंगे, कोलम्बो करेगा एक दिनी सीरीज की मेजबानी
घोषित कार्यक्रम के अनुसार दौरे का पहला टी20 मैच 26 जुलाई को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ग्राउंड को मुथैया मुरलीधन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। टी20 सीरीज के अगले दो मैच भी इसी मैदान पर क्रमशः 27 व 29 जुलाई को खेले जाएंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत एक अगस्त से कोलम्बो के आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी। उसी मैदान पर चार व सात अगस्त को सीरीज के बाकी दोनों मैच भी खेले जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि ज्यातर युवा खिलाड़ियों से युक्त भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे में पांच मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेल रही है और तीन मैचों के बाद शुभमन गिल एंड कम्पनी ने 2-1 से बढ़त ले रखी है। सीरीज के अंतिम दोनों मैच 13 व 14 जुलाई को खेले जाने हैं। बताया जा रहा है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रहे ज्यादातर खिलाड़ियों के श्रीलंका दौरे पर रहने की उम्मीद है।