हैदराबाद, 11 अक्टूबर। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुक्रवार को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) को रिपोर्ट करने वाले पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद का कार्यभार संभाल लिया है। हैदराबाद में जन्मे 30 वर्षीय क्रिकेटर ने राज्य सरकार द्वारा की गई इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर की औऱ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आभार जताया।
सीएम रेड्डी ने पहले ही सिराज को प्रतिष्ठित ग्रुप-I सरकारी पद देने का वादा किया था और उन्होंने आज अपना वादा पूरा किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मो. सिराज के साथ सांसद एम. अनिल कुमार यादव, माननीय सांसद और टीजीएमआरईआईएस के अध्यक्ष मोहम्मद फहीमुद्दीन कुरेशी भी थे।
Mohammed Siraj has taken on the role of DSP for Telangana state 👮♀️
And he will maintain his commitment to playing cricket 🏏#Police #MohammedSiraj #Telangana pic.twitter.com/dNSHCJoqMm
— OneCricket (@OneCricketApp) October 11, 2024
2020-21 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण
वर्ष 2020-21 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मो. सिराज अब लंबे प्रारूप की प्लेइंग इलेवन में नियमित रूप से शामिल हैं। उन्होंने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अवे सीरीज में भारतीय जीत में अहम भूमिका निभाई थी, खासकर ब्रिस्बन में खेले गए अंतिम टेस्ट में पांच विकेट चटकाए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे
मो सिराज ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 34.50 के औसत से दो मैचों में चार विकेट चटकाए थे। वह अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान एक्शन में नजर आएंगे, जो 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगी।