कोलकाता, 13 जनवरी। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को सेहत से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। राहुल द्रविड़ शुक्रवार को अकेले ही बेंगलुरु लौट गए जबकि अन्य सहायक स्टाफ सदस्यों सहित भारतीय क्रिकेट टीम के बाकी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच के लिए बाद में तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हुए।
Hello Trivandrum 👋🏻
We are here for the 3️⃣rd and final #INDvSL ODI ✅#TeamIndia pic.twitter.com/xzpr7UTCMT
— BCCI (@BCCI) January 13, 2023
राहुल द्रविड़ ने स्वास्थ्यगत कारणों से सुबह-सुबह कोलकाता से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी। कथित तौर पर उन्होंने गुरुवार को दूसरे वनडे के दौरान ब्लड प्रेशर की शिकायत की और बंगाल
बताया जाता है कि 50 वर्षीय द्रविड़ अपने डॉक्टरों से परामर्श करने और कुछ एहतियाती परीक्षण करवाने के लिए बेंगलुरु गए हैं। श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया अब तक शानदार फॉर्म में रही है। टी20 अंतरराष्ट्रीय को 2-1 से जीतने के बाद मेजबानों ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है।