Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को स्वास्थ्यगत समस्या, कोलकाता से अकेले ही बेंगलुरु लौटे

Social Share

कोलकाता, 13 जनवरी। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को सेहत से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। राहुल द्रविड़ शुक्रवार को अकेले ही बेंगलुरु लौट गए जबकि अन्य सहायक स्टाफ सदस्यों सहित भारतीय क्रिकेट टीम के बाकी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच के लिए बाद में तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हुए।

राहुल द्रविड़ ने स्वास्थ्यगत कारणों से सुबह-सुबह कोलकाता से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी। कथित तौर पर उन्होंने गुरुवार को दूसरे वनडे के दौरान ब्लड प्रेशर की शिकायत की और बंगाल क्रिकेट संघ के डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया। हालांकि वह बिल्कुल ठीक हैं और रविवार को होने वाले मैच से पहले शनिवार को तिरुवनंतपुरम में टीम से जुड़ सकते हैं। द्रविड़ की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में स्वस्थ दिखने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

बताया जाता है कि 50 वर्षीय द्रविड़ अपने डॉक्टरों से परामर्श करने और कुछ एहतियाती परीक्षण करवाने के लिए बेंगलुरु गए हैं। श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया अब तक शानदार फॉर्म में रही है। टी20 अंतरराष्ट्रीय को 2-1 से जीतने के बाद मेजबानों ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है।

Exit mobile version