Site icon Revoi.in

ICC टी20 विश्व कप : टीम इंडिया की शानदार शुरुआत, आयरलैंड को 8 विकेट से दी शिकस्त

Social Share

न्यूयॉर्क, 5 जून। पूर्व चैम्पियन भारत ने बुधवार को यहां ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए में अपने अभियान की श्रेष्ठ शुरुआत की और आयरलैंड को 100 रनों के अंदर समेटने के बाद 46 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट की आसान जीत हासिल कर ली।

हार्दिक एंड कम्पनी की मारक गेंदबाजी के बाद रोहित का पचासा

नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की अबूझ पहेली साबित हो रही ड्रॉप इन पिच पर हार्दिक पंड्या (3-27) की अगुआई में गेंदबाजों ने आयरिश टीम को 16 ओवरों में 96 रनों पर ही समेट दिया। जवाब में रिटायर्ड हर्ट होने से पहले विस्फोटक अर्धशतक जमा चुके कप्तान रोहित शर्मा (52 रन, 37 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व ऋषभ पंत (नाबाद 36 रन, 26 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की मदद से टीम इंडिया ने 12.2 ओवरों में दो विकेट पर 97 रन बना लिए।

पांच टीमों के ग्रुप की अंक तालिका में भारत व अमेरिका के एक-एक मैच में दो-दो अंक हो गए हैं। लेकिन भारत नेट रन रेट (3.065) में काफी आगे है। कनाडा व आयरलैंड क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। कनाडा को उद्घाटन मैच में अमेरिका से मात खानी पड़ी थी।

भारत को इसी स्टेडियम में पाकिस्तान से खेलना है अगला मैच

फिलहाल नसाउ काउंटी की इस पिच से भारत को सतर्क रहना होगा, जिसपर दो दिन पहले श्रीलंकाई टीम टी20 क्रिकेट इतिहास में अपने न्यूनतम स्कोर (77 रन) पर बिखर गई थी। ग्रुप डी का वह मैच दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट से जीता था। भारत को इसी ग्राउंड पर लीग चरण के दो और मैच खेलने हैं। इसमें नौ जून को पाकिस्तान और 12 जून को यूएसए के खिलाफ मुकाबले शामिल हैं। वहीं कनाडा व भारत का मैच 15 जून को लॉडेरहिल में खेला जाना है।

रोहित ने रिटायर होने से पहले पंत के साथ जोड़े 54 रन

खैर, इस मुकाबले में कमजोर लक्ष्य के सामने भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने वाले विराट कोहली (1) नहीं चल सके। लेकिन रोहित ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली, जिन्हें पंत का भी साथ मिला और दोनों ने 44 गेंदों पर 54 रन जोड़ दिए। हालांकि 10वें ओवर में मार्क एडेयर (1-27) की अंतिम गेंद पर रोहित कंधे में कुछ तकलीफ का इशारा करते हुए रिटायर्ड होकर लौट गए। रोहित की जगह उतरे सूर्यकुमार यादव (2) भी चार गेंद खेलकर चलते बने। लेकिन ऋषभ ने शिवम दुबे (0) को सामने वाले छोर पर खड़ा कर 13वें ओवर में बैरी मैकार्थी की दूसरी गेंद पर विजयी छक्का जड़ दिया।

आयरलैंड की आधी टीम 44 रनों पर लौट चुकी थी

इसके पूर्व पॉल स्टर्लिंग के नेतृत्व में टॉस गंवाने वाली आयरिश टीम के बल्लेबाज अनियमित उछाल वाली पिच पर, जहां कभी-कभी गेंद ठहर भी जा रही थी, भारतीय गेंदबाजों का कभी भी मजबूती से सामना नहीं कर सके। पंड्या, ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जसप्रीत बुमराह (2-6) व अर्शदीप सिंह (2-35) के सामने आधी टीम नौ ओवरों में 44 रनों पर लौट चुकी थी।

स्कोर कार्ड

गारेथ डेलनी (26 रन, 14 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ही 20 के ऊपर जा सके। दूसरा सर्वोच्च स्कोर (15 रन) श्रीमान अतिरिक्त का रहा। वैसे जोश लिटिल (14 रन, 13 गेंद, दो चौके), कर्टिस कैम्फर (12 रन, आठ गेंद, एक छक्का, एक चौका) व विकेट कीपर लोर्कन टकेर (10 रन, 13 गेंद, दो चौके) भी दहाई में पहुंचे। मो. सिराज और अक्षर पटेल ने भी एक-एक सफलता पाई।

आज के मैच (भारतीय समयानुसार) : पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा (ग्रुप सी – प्रोविडेंस, भोर में पांच बजे), ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान (ग्रुप बी – ब्रिजटाउन, सुबह छह बजे), अमेरिका बनाम पाकिस्तान (ग्रुप ए – डलास, रात्रि नौ बजे)।