Site icon Revoi.in

फिर अधूरा रह गया टीम इंडिया का महिला टी20 विश्व कप जीतने का सपना, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों परास्त

Social Share

केपटाउन, 23 फरवरी। गत उपजेता भारतीय टीम का आईसीसी महिला टी20 विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया, जब गुरुवार को यहां खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल में उसे कड़े संघर्ष में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच रनों की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा।

हरमनप्रीत और जेमिमा की भागीदारी के बावजूद भारत लक्ष्य से छह रन दूर रह गया

न्यूलैंड्स ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेथ मूनी (54 रन, 55 गेंद, एक छक्का, सात चौके) की अगुआई में शीर्ष क्रम की ठोस बल्लेबाजी से निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 172 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर के पचासे (52 रन, 34 गेंद, एक छक्का, सात चौके) और जेमिमा रॉड्रिग्स (43 रन, 24 गेंद, छह चौके) के सात उनकी मेहनतकश 69 रनों की भागीदारी के बावजूद आठ विकेट खोकर भारत 167 रनों तक पहुंच सकी।

खराब शुरुआत के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने खेली अर्धशतकीय पारी

विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी भारत की टीम को शुरुआत में ही शेफाली वर्मा (9) के रूप में झटका लगा। इसके बाद उप कप्तान स्मृति मंधाना (2) भी एशली गार्डनर (2-37) के खिलाफ पगबाधा आउट हो गईं। वहीं, यास्तिका भाटिया (4) अपनी गलती की वजह से रन आउट हुईं (3-28)। खराब शुरुआत के बाद जेमिमा व हरमनप्रीत ने अर्धशतकीय भागीदारी से टीम को मुकाबले में लौटाया।

लेकिन डेर्सी ब्राउन (2-18) ने जेमिमा और अब तक शानदार प्रदर्शन करने वालीं ऋचा घोष (14) को लौटाया तो उन दोनों बल्लेबाजों के बीच हरमनप्रीत रन आउट हो गईं। बाद में दीप्ति शर्मा (नाबाद 20 रन, 17 गेंद, दो चौके) पुछल्लों से अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकीं।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पारी में एलिसा हीली (25 रन, 26 गेंद, तीन चौके) और बेथ मूनी ने 52 रनों की भागीदारी से अच्छी शुरुआत दी। टीम को पहला झटका एलिसा हीली के रूप में लगा, जिन्हें राधा यादव ने लौटाया। वहीं बेथ मूनी को शिखा पांडेय (2-32) ने आउट किया। लेकिन यहीं कप्तान मेग लेनिंग (49 रन, 34 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने कमान संभाली और उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एश गार्डनर (31 रन, 18 गेंद, पांच चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से दल को पौने दो सौ के पास पहुंचा दिया, जो बाद में निर्णायक साबित हुआ। शुक्रवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा और इस मैच की विजेता टीम 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया को खिताबी चुनौती देगी।