कानपुर, 1 अक्टूबर। टीम इंडिया ने गेंद व बल्ले से आक्रामक रुख के बीच यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम में करिश्माई प्रदर्शन किया और बारिश से बुरी तरह प्रभावित दूसरा व आखिरी टेस्ट ढाई दिनों से भी कम समय में सात विकेट से जीतकर बांग्लादेश का 2-0 से पूर्ण सफाया कर दिया। इसके साथ ही भारत ने ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
India consolidated their position at the 🔝 of #WTC25 standings with a memorable win in Kanpur 👏#INDvBAN 📝: https://t.co/4lrIN9wzBw pic.twitter.com/YBpqjQzRwK
— ICC (@ICC) October 1, 2024
यह समग्र प्रदर्शन का ही नतीजा था कि पहले दिन दूसरे सत्र में जब बारिश ने खेला रोका तो बांग्लादेश ने सिर्फ 35 ओवरों के संभव हुए खेल में तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। दूसरे व तीसरे दिन का पूरा खेल बारिश व गीली आउटफील्ड की भेंट चढ़ गया। चौथे दिन सोमवार को मुकाबला आगे बढ़ा तो किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि मैच परिणाम देगा, लेकिन यही तो अनिश्चितताओं से भरा क्रिकेट का खेल है, जहां कुछ भी असंभव नहीं है।
India secure a 2-0 series win over Bangladesh with a comprehensive win at Green Park.#WTC25 | #INDvBAN 📝: https://t.co/hC8Iwdtraj pic.twitter.com/t14NPSYx7P
— ICC (@ICC) October 1, 2024
चौथे दिन 85 ओवरों के खेल में 18 विकेटों के पतन पर जुड़े थे 437 रन
ग्रीन पार्क में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला। चौथे दिन 85 ओवरों के खेल में 18 विकेटों के पतन पर 437 रन जोड़े गए और जब स्टम्प्स उखाड़े गए तो फिजाओं में यह उम्मीद तिरने लगी थी कि भारत अंतिम दिन मुकाबला जीत भी सकता है। दरअसल, 3-107 से आगे बढ़ी बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर समेटने के बाद भारत ने 9-285 पर न सिर्फ अपनी पहली पारी घोषित की वरन दूसरी पारी में भी मेहमानों के दो विकेट 26 रनों पर गिरा दिए थे।
Captain @ImRo45 collects the @IDFCFIRSTBank Trophy from BCCI Vice President Mr. @ShuklaRajiv 👏👏#TeamIndia complete a 2⃣-0⃣ series victory in Kanpur 🙌
Scorecard – https://t.co/JBVX2gyyPf#INDvBAN pic.twitter.com/Wrv3iNfVDz
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
अश्विन, जडेजा व बुमराह ने बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रनों पर समेटी
अंतिम दिन मंगलवार को खेल शुरू हुआ तो पिछली शाम के दोनों विकेट निकालने वाले रविचंद्रन अश्विन (3-50), रवींद्र जडेजा (3-34), जसप्रीत बुमराह (3-17) व आकाश दीप (1-20) ने तनिक भी समय नहीं गंवाया और बांग्लादेश की दूसरी पारी अतिरिक्त समय तक खिंच प्रथम सत्र के ठीक पहले 47 ओवरों में 146 रनों पर समेट दी। अब भारत को पूरे दो सत्रों में जीत के लिए 95 रनों की दरकार थी। लेकिन मेजबानों ने लक्ष्य का हलवा बनाकर रख दिया और टी20 अंदाज दिखाते हुए 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर 98 रन बनाकर चाय के पहले ही शानदार जीत हासिल कर ली।
Great performance by team India as they completed the series win 2-0. All our bowlers, @ashwinravi99, @imjadeja, @Jaspritbumrah93 have put on an incredible show in restricting the Bangladesh batters. The intent and aggression of our batters from the word go defined the test… pic.twitter.com/V0mJIXtkYo
— Jay Shah (@JayShah) October 1, 2024
दूसरी पारी में भी यशस्वी का विस्फोटक अंदाज, 53 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
दरअसल, टीम इंडिया के 23 वर्षीय युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भी विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए फिफ्टी जड़ दी और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। पहली पारी में 51 गेंदों पर 72 रन ठोकने वाले यशस्वी ने आज कमजोर लक्ष्य के सामने 45 गेंदों पर ही 51 रन जड़ दिए। इसके साथ उन्होंने भारत के महान ओपनर सुनील गावस्कर का 53 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2024 में जायसवाल के टेस्ट रन 929 हो गए हैं, जो 23 वर्ष की उम्र से पहले प्रारूप में एक कैलेंडर वर्ष में भारत के बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन हैं। सनी गावस्कर ने 1971 में 918 रन बनाए थे।
For his consecutive fifties in the 2nd Test in Kanpur, Yashasvi Jaiswal receives the Player of the Match award 👏👏
Scorecard – https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XoIaQTrva4
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
यशस्वी व विराट के बीच तीसरे विकेट पर 58 रनों की साझेदारी
हालांकि भारत की जवाबी काररवाई के दौरान रन तोड़ने के चक्कर में कप्तान रोहित शर्मा (आठ रन) व शुभमन गिल (छह रन) जल्द लौट गए (2-34)। लेकिन यशस्वी (51 रन, 45 गेंद, एक छक्का आठ चौके) और विराट कोहली (नाबाद 29 रन, 37 गेंद, चार चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 58 रनों की साझेदारी से मामला जल्द निबट गया। हालांकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ यशस्वी लक्ष्य से तीन रनों के फासले पर आउट हो गए। लेकिन ऋषभ पंत (नाबाद पांच रन, चार गेंद, एक चौका) ने विजयी चौका जड़ दिया।
इससे पहले बांग्लादेश की दूसरी पारी में अश्विन ने पिछली शाम के नाबाद बल्लेबाज मोमिनुल हक (दो रन) को जल्द निबटाकर गेट खोला तो जडेजा व बुमराह कहां पीछे रहने वाले थे। पारी के सर्वोच्च स्कोरर सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (50 रन, 101 गेंद, 10 चौके) आकाश दीप के शिकार बने। उनके अलावा मशफिकुर रहीम (37 रन, 63 गेंद, सात चौके) ही तनिक दम दिखा सके।
1⃣1⃣4⃣ runs with the bat
1⃣1⃣ wickets with the ballR Ashwin becomes the Player of the Series for his terrific all-round display 🫡
Scorecard – https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ygNcY3QhXd
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
अश्विन बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज‘
अश्विन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया, जिन्होंने दो मैचों में एक शतकीय पारी सहित कुल 114 रन बनाने के अलावा 11 विकेट निकाले। कुल मिलाकर देखें तो 173.2 ओवरों में ही मैच का परिणाम निकल आया, जो सामान्य दिनों में दो दिनों से कम समय का खेल होता है। अब दोनों टीमों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये तीनों मैच ग्वालियर (छह अक्टूबर), दिल्ली (नौ अक्टूबर) व हैदराबाद (12 अक्टूबर) में खेले जाएंगे।