Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया की एक दिनी इतिहास मेें सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली व शुभमन गिल के शतकीय प्रहार, श्रीलंका 317 रनों से परास्त

Social Share

तिरुवनंतपुरम, 15 जनवरी। पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 166 रन, 110 गेंद, आठ छक्के, 13 चौके) और ओपनर शुभमन गिल (116 रन, 97 गेंद, दो छक्के, 14 चौके) के आकर्षक शतकीय प्रहारों के बाद टीम इंडिया ने मारक गेंदबाजी के सहारे रविवार को यहां तीसरे व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में 28 ओवरों के रहते श्रीलंका को 317 रनों से दबोच कर नए इतिहास का सृजन कर दिया। एक दिनी इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के साथ ही भारत ने  सीरीज में 3-0 का क्लीन स्वीप भी हासिल कर लिया।

390 रनों के पहाड़ के सामने श्रीलंकाई टीम 73 पर बिखरी

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 390 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मो. सिराज (4-32) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम को 22 ओवरों में 73 पर ही बिखेर कर रख दिया। एक दिनी सीरीज के पहले भारत ने टी20 सीरीज में भी मेहमानों को 2-1 से मात दी थी।

कोहली व शुभमन के बीच 110 गेंदों पर 131 रनों की साझेदारी

भारतीय पारी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (42 रन, 49 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व शुभमन ने 92 गेंदों पर 95 रनों की तेज भागीदारी की। 16वें ओवर में रोहित लौटे तो गुवाहाटी वनडे के शतकवीर कोहली ने गिल के साथ कमान संभाली। इन दोनों ने 110 गेंदों पर 131 रनों की साझेदारी से टीम को सवा दो सौ के पार पहुंचा दिया। एक दिनी करिअर का दूसरा शतक जड़ने वाले शुभमन 34वें ओवर में कासुन रजिता (2-81) के पहले शिकार बने (2-226)।

श्रेयस के साथ भी विराट ने जोड़े 108 रन

लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के साथ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवार्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली का बल्ला रफ्तार पकड़ चुका था। दिल्ली के 35 वर्षीय बल्लेबाज ने श्रेयस अय्यर (38 रन, 32 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 गेंदों पर ही 108 रनों की न सिर्फ एक और शतकीय भागीदारी कर दी वरन खुद के 46वें वनडे शतक के बीच अंतरराष्ट्रीय करिअर का 74वां शतक जड़ दिया। इसी क्रम में कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया और भारतीय सरजमीं पर वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक 21 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।

विराट के नाम अंतरराष्ट्रीय करिअर का 74वां शतक

हालांकि लाहिरु कुमारा (2-87) ने केएल राहुल (7) और एक दिनी में वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव (4) को सस्ते में निबटा दिया, लेकिन कोहली हरफनमौला अक्षर पटेल (नाबाद 2) के साथ मिलकर टीम को 390 रनों तक पहुंचाकर नाबाद लौटे।

सिराज, शमी व कुलदीप ने श्रीलंका को समेटा

भारी भरकम लक्ष्य के गहरे दबाव में उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाज भारतीय आक्रमण का तनिक भी सामना नहीं कर सके और सिराज, मो. शमी (2-20) व कुलदीप यादव (2-16) ने मेहमान टीम को 73 रनों पर ही बिखेर दिया।

स्कोर कार्ड

16वें ओवर में 51 रनों पर आठ विकेट खो चुके श्रीलंका के सर्वोच्च स्कोरर ओपनर नुवानिंदु फर्नांडो (19 रन) रहे जबकि सबसे बड़ी 22 रनों की भागीदारी नौवें विकेट के लिए कासुन रजिता (नाबाद 13) और लाहिरु कुमारा (9 रन) के बीच हुई। असेन बंडारा चोट के चलते बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।

Exit mobile version