तिरुवनंतपुरम, 15 जनवरी। पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 166 रन, 110 गेंद, आठ छक्के, 13 चौके) और ओपनर शुभमन गिल (116 रन, 97 गेंद, दो छक्के, 14 चौके) के आकर्षक शतकीय प्रहारों के बाद टीम इंडिया ने मारक गेंदबाजी के सहारे रविवार को यहां तीसरे व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में 28 ओवरों के रहते श्रीलंका को 317 रनों से दबोच कर नए इतिहास का सृजन कर दिया। एक दिनी इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के साथ ही भारत ने सीरीज में 3-0 का क्लीन स्वीप भी हासिल कर लिया।
Captain @ImRo45 collects the trophy as #TeamIndia seal the @mastercardindia #INDvSL ODI series 3️⃣-0️⃣👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2 pic.twitter.com/KmCAFDfpUe
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
390 रनों के पहाड़ के सामने श्रीलंकाई टीम 73 पर बिखरी
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 390 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मो. सिराज (4-32) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम को 22 ओवरों में 73 पर ही बिखेर कर रख दिया। एक दिनी सीरीज के पहले भारत ने टी20 सीरीज में भी मेहमानों को 2-1 से मात दी थी।
𝗕𝗶𝗴𝗴𝗲𝘀𝘁 𝘄𝗶𝗻 𝗯𝘆 𝗺𝗮𝗿𝗴𝗶𝗻 𝗼𝗳 𝗿𝘂𝗻𝘀 𝗶𝗻 𝗢𝗗𝗜𝘀!#TeamIndia register a comprehensive victory by 3️⃣1️⃣7️⃣ runs and seal the @mastercardindia #INDvSL ODI series 3️⃣-0️⃣ 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2……… pic.twitter.com/FYpWkPLPJA
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
कोहली व शुभमन के बीच 110 गेंदों पर 131 रनों की साझेदारी
भारतीय पारी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (42 रन, 49 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व शुभमन ने 92 गेंदों पर 95 रनों की तेज भागीदारी की। 16वें ओवर में रोहित लौटे तो गुवाहाटी वनडे के शतकवीर कोहली ने गिल के साथ कमान संभाली। इन दोनों ने 110 गेंदों पर 131 रनों की साझेदारी से टीम को सवा दो सौ के पार पहुंचा दिया। एक दिनी करिअर का दूसरा शतक जड़ने वाले शुभमन 34वें ओवर में कासुन रजिता (2-81) के पहले शिकार बने (2-226)।
श्रेयस के साथ भी विराट ने जोड़े 108 रन
लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के साथ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवार्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली का बल्ला रफ्तार पकड़ चुका था। दिल्ली के 35 वर्षीय बल्लेबाज ने श्रेयस अय्यर (38 रन, 32 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 गेंदों पर ही 108 रनों की न सिर्फ एक और शतकीय भागीदारी कर दी वरन खुद के 46वें वनडे शतक के बीच अंतरराष्ट्रीय करिअर का 74वां शतक जड़ दिया। इसी क्रम में कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया और भारतीय सरजमीं पर वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक 21 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।
2️⃣8️⃣3️⃣ runs in three matches with a top-score of 1️⃣6️⃣6️⃣* 👌👌
Congratulations to @imVkohli on winning the Player of the Series award 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2#INDvSL | @mastercardindia pic.twitter.com/WIlPU9sJYp
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
विराट के नाम अंतरराष्ट्रीय करिअर का 74वां शतक
हालांकि लाहिरु कुमारा (2-87) ने केएल राहुल (7) और एक दिनी में वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव (4) को सस्ते में निबटा दिया, लेकिन कोहली हरफनमौला अक्षर पटेल (नाबाद 2) के साथ मिलकर टीम को 390 रनों तक पहुंचाकर नाबाद लौटे।
For his scintillating unbeaten century, @imVkohli gets the Player of the Match award as #TeamIndia win by 317 runs 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2#INDvSL | @mastercardindia pic.twitter.com/uAOwcglERK
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
सिराज, शमी व कुलदीप ने श्रीलंका को समेटा
भारी भरकम लक्ष्य के गहरे दबाव में उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाज भारतीय आक्रमण का तनिक
16वें ओवर में 51 रनों पर आठ विकेट खो चुके श्रीलंका के सर्वोच्च स्कोरर ओपनर नुवानिंदु फर्नांडो (19 रन) रहे जबकि सबसे बड़ी 22 रनों की भागीदारी नौवें विकेट के लिए कासुन रजिता (नाबाद 13) और लाहिरु कुमारा (9 रन) के बीच हुई। असेन बंडारा चोट के चलते बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।