नेपियर, 22 नवम्बर। भारत व न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को यहां खेला गया तीसरा व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश के कारण अधूरा रोकना पड़ा और डकवर्थ/लुइस नियम लागू करने पर यह टाई छूटा। इसके साथ ही मेहमानों ने 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।
Match abandoned here in Napier.
Teams level on DLS.#TeamIndia clinch the series 1-0.#NZvIND pic.twitter.com/tRe0G2kMwP
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
मैक्लीन पार्क में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 160 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने नौ ओवरों में चार विकेट पर 75 रन बनाए थे, तभी बारिश आ धमकी। निर्धारित समय तक इंतजार के बाद भी बारिश नहीं रुकी तो मैच रद कर दिया गया। चूंकि बारिश से खेल रुकने तक भारत पार स्कोर (नौ ओवरों में 75 रन) पर था, लिहाजा मुकाबला टाई घोषित किया गया।
अब दोनों टीमें 3 मैचों की एक दिनी सीरीज खेलेंगी
गौरतलब है कि बारिश के कारण ही वेलिंगटन पहला टी20 मैच रद करना पड़ा था जबकि भारत ने दूसरे मैच में 65 रनों से जीत हासिल की थी। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एक दिनी अंतरराष्टरीय सीरीज खेली जाएगी। ये तीनों मैच क्रमशः ऑकलैंड (25 नवम्बर), हैमिल्टन (27 नवम्बर) व क्राइस्टरर्च (30 नवम्बर) में खेले जाएंगे।
Mohammed Siraj is adjudged Player of the Match for his brilliant bowling figures of 4/17 as the final T20I ends in a tie on DLS.
Scorecard – https://t.co/rUlivZ308H #NZvIND pic.twitter.com/kSHPp8wFTx
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
मो. सिराज व अर्शदीप के सामने 30 रनों पर गिरे अंतिम 8 विकेट
मुकाबले की बात करें विकेटकीपर डेवोन कॉनवे (59 रन, 49 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) और ग्लेन फिलिप्स (54 रन, 33 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों से मेजबानों ने डेढ़ सौ का स्कोर पार किया। हालांकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मो. सिराज (4-17) और पेसर अर्शदीप सिंह (4-37) ने अंतिम ओवरों में लगातार विकेट लेकर कीवियों की रफ्तार पर ब्रेक
भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और तीन ओवरों व 21 रनों के भीतर ईशान किशन (10), ऋषभ पंत (11) और श्रेयस अय्यर (0) लौट चुके थे। ‘प्लेयर ऑफ द सिरीज’ सूर्यकुमार यादव (13 रन, 10 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 30 रन, 18 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने तेज प्रहारों से स्थिति संभाली। हालांकि सूर्यकुमार भी, जिन्होंने सीरीज के दो मैचों में एक शतक सहित 124 रन बनााए, पावरप्ले के तत्काल बाद लौट गए। अंततः खेल रुका तो हार्दिक के साथ दीपक हूडा (नाबाद नौ रन) क्रीज पर मौजूद थे और भारत बराबरी के लिए आवश्यक रन बना चुका था। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 27 पर दो विकेट लिए।