Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया ने 4-1 से जीती टी20 सीरीज, अंतिम मैच में स्पिनरों के सामने वेस्टइंडीज 88 रनों से पिटा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लॉडरहिल (फ्लोरिडा, अमेरिका), 6 अगस्त। टीम इंडिया ने यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में लगातार दूसरे दिन अपना वर्चस्व दिखाया और पांचवें व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 88 रनों से धराशायी करते हुए 4-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम कर ली। इसके पूर्व एक दिनी सीरीज भारत ने 3-0 से जीती थी।

चूंकि भारत ने सीरीज में निर्णायक बढ़त शनिवार को ही हासिल कर ली थी, लिहाजा रविवार को औपचारिकता पूरी करने के लिए खेले गए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शक्तिशाली बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को विश्राम दिया गया था जबकि दल की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में थी। लेकिन परिणाम में कोई फर्क नहीं पड़ा।

भारत के मजबूत स्कोर में श्रेयस का अर्धशतक

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (64 रन, 40 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से सात विकेट पर 188 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अक्षर पटेल (3-15) ने अपने साथी स्पिनर्स के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के सभी 10 विकेट जीम लिए और मेजबान टीम 15.4 ओवरों में 100 रनों पर ही बिखर गई।

स्पिनरों ने विंडीज के सभी 10 विकेट निकाले

वस्तुतः अक्षर ने पहले पांच ओवरों के भीतर ही शीर्ष तीन बल्लेबाजों को लौटाकर विंडीज की शुरुआत बिगाड़ दी। इसके बाद कुलदीप यादव (3-12) व रवि बिश्नोई (4-16) ने बाकी बल्लेबाजों को निबटाया और शिमरॉन हेटमायर का अर्धशतयीय प्रयास (56 रन, 35 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) निरर्थक साबित हुआ। सीरीज में सात विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया, जिनके हाथ इस मैच में एक भी विकेट नहीं लगा।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व भारतीय पारी के पांचवें ओवर में 38 के योग पर ओपनर ईशान किशन (11) को खोने के बाद श्रेयस ने दीपक हुड्डा (38 रन, 25 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ 76 रनों की मजबूत साझेदारी कर दी। इसके बाद हार्दिक पांड्या (28 रन, 16 गेंद, दो छक्के, दो चौके), संजू सैमसन (15) व दिनेश कार्तिक (12) की पारियों से भारत 190 रनों के करीब जा पहुंचा।

Exit mobile version