Site icon Revoi.in

टीम इंडिया ने 4-1 से जीती टी20 सीरीज, संजू के पचासे के बाद मुकेश की तूफानी गेंदबाजी, जिम्बाब्वे अंतिम मैच भी हारा

Social Share

हरारे, 14 जुलाई। पहले मैच में अप्रत्याशित झटका खाने के बाद जबर्दस्त पलटवार करने वाली टी20 विश्व कप चैम्पियन टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने वैसे तो 24 घंटे पहले ही निर्णायक बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन रविवार को भी उसने अपना वर्चस्व जारी रखा और औपचारिकता पूर्ण करने वाले पांचवें व अंतिम मैच में 42 रनों की जीत से सीरीज पर 4-1 से नाम लिखा लिया।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने संजू सैमसन (58 रन, 45 गेंद, चार छक्के, एक चौका) की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से छह विकेट पर 167 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पेसर मुकेश कुमार (4-22) की तूफानी गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवरों में 125 रनों पर सिमट गई।

मुकेश ने शुरुआत बिगाड़ने के बाद मेजबानों की पारी भी खत्म की

गोपालगंज (बिहार) के 30 वर्षीय पेसर मुकेश कुमार ने अपने पहले दो ओवरों में दो विकेट लेकर जिम्बाब्वे की शुरुआत बिगाड़ी और फिर 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर फराज अकरम (27 रन, 13 गेंद, दो छक्के, दो चौके) सहित दो बल्लेबाजों को लौटाकर मेजबानों की पारी खत्म कर दी।

प्लेयर ऑफ द मैचका पुरस्कार ले उड़े शिवम दुबे

हालांकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार शिवम दुबे ले उड़े। मुंबई के इस 31 वर्षीय हरफनमौला ने न सिर्फ भारतीय पारी के स्लाग ओवरों में 12 गेंदों पर 26 रन (दो छक्के, दो चौके) ठोकने के साथ स्कोर डेढ़ सौ के पार पहुंचाया वरन गेंदबाजी के दौरान 25 रन खर्च कर जिम्बाब्वे के सर्वोच्च स्कोरर डियोन मेयर्स (34 रन, 32 गेंद, एक छक्का, चार चौके) सहित दो बल्लेबाजों को निबटाया।

स्कोर कार्ड

मेयर्स व फराज के अलावा 20 के ऊपर पहुंच सके तीसरे बल्लेबाज ओपनर ताडिवानशे मारुमनी (27 रन, 24 गेंद, पांच चौके) रहे। पांच मैचों में आठ विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द सिरीज’ का अवार्ड जीतने वाले वाशिंगटन सुंदर, तुषार देशपांडे व अभिषेक शर्मा को भी एक-एक सफलता मिली।

पॉवरप्ले के भीतर लौटे यशस्वी, गिल व अभिषेक

इसके पूर्व भारत की शुरुआत भी खराब रही, जब पिछले मैच में अर्धशतकीय पारियों सहित पहले विकेट पर अटूट शतकीय भागदारी से दल को 10 विकेट की जीत दिलाने वाले यशस्वी जायसवाल (12 रन, पांच गेंद, दो छक्के) व कप्तान शुभमन गिल (13 रन, 14 गेंद, दो चौके) के अलावा अभिषेक शर्मा (14 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) भी पॉवरप्ले के दौरान 40 रनों के भीतर ही लौट गए।

संजू व पराग के बीच 56 गेंदों पर 65 रनों की भागीदारी

हालांकि इसके बाद संजू सैमसन ने रंगत बिखेरी और अपनी अर्धशतकीय पारी के बीच रियान पराग (22 रन, 24 गेंद, एक छक्का) के साथ चौथे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी से दल को 100 के पार पहुंचा दिया। पराग व संजू के लौटने के बाद शिवम व रिंकू सिंह (नाबाद 11 रन, नौ गेंद, एक छक्का) के सहारे टीम 167 रनों तक पहुंची। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजाराबानी ने 19 रन देकर संजू व अभिषेक के रूप में दो अहम विकेट लिए।