Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया ने कोहली व सूर्यकुमार के अर्धशतकों से टी20 सीरीज 2-1 से जीती, अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया परास्त   

Social Share

हैदराबाद, 25 सितम्बर। भारत ने रविवार को यहां विराट कोहली (63 रन, 48 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) व सूर्यकुमार यादव (69 रन, 36 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) के बहुमूल्य अर्धशतकीय प्रहारों के बीच अंतिम ओवर तक खिंचे तीसरे व आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया और 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने वाले ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर कैमरन ग्रीन (52 रन, 21 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) व टिम डेविड (54 रन, 27 गेंद, चार छक्के, दो चौके) के तूफानी अर्धशतकों से सात विकेट पर 186 रन बनाए थे। जबाव में भारत ने 19.5 ओवरों में चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत हासिल की। कंगारुओं ने मोहाली में खेला गया पहला मैच चार विकेट से जीता था जबकि बारिश से बुरी तरह प्रभावित नागपुर मैच छह विकेट से जीतकर भारत ने वापसी की थी।

विराट और सूर्या ने तीसरे विकेट के लिए 62 गेंदों पर जोड़े 104 रन

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनरद्वय केएल राहुल (1) व कप्तान रोहित शर्मा (17) चौथे ओवर में 30 रनों के भीतर लौट गए थे। लेकिन विराट व सूर्या ने न सिर्फ स्थिति संभाली वरन 62 गेंदों पर 104 रनों की भागीदारी कर दल को मुकाबले में लौटा दिया।

हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर में जड़ा विजयी चौका

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्या के लौटने के बाद विराट और हार्दिक पांड्या (नाबाद 25 रन, 16 एक छक्का, दो चौके) के 48 रनों की भागीदारी से टीम जीत की देहरी तक जा पहुंची। हालांकि अंतिम ओवर में डेनिएल सैम्स (2-33) की पहली गेंद पर छक्का जड़ने के बाद अगली गेंद पर कोहली आउट हो गए। लेकिन दिनेश कार्तिक (नाबाद 1) का साथ पाकर पांड्या ने पांचवीं गेंद पर विजयी चौका जड़ दिया।

कैमरन ग्रीन व टिम डेविड के अर्धशतकीय प्रयास नाकाम, अक्षर प्लेयर ऑफ द सीरीज

इसके पूर्व कैमरन ग्रीन ने एक छोर संभालते हुए ऑस्ट्रेलिया को धांसू शुरुआत दी। हालांकि तीन मैचों में आठ विकेटों के साथ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने अक्षर पटेल (3-33) व साथी गेंदबाजों ने भले ही नियमित अंतराल पर विकेट निकाले और 14वें ओवर में मेहमान दल 117 पर छह विकेट गंवा चुका था। इस दौरान ग्रीन के अलावा जोस इग्लिश (24 रन, 22 गेंद, तीन चौके) ही दहाई में पहुंच सके थे।

स्कोर कार्ड

लेकिन टिम डेविड ने मोर्चा संभाला और डेनिएल सैम्स (नाबाद 28 रन, 20 गेंद, दो छक्के, एक चौका) के साथ मिलकर 34 गेंदों पर 68 रन जोड़कर दल को 185 के पार पहुंचा दिया। फिलहाल यह स्कोर अंत में नाकाफी साबित कर दिया। अक्षर के अलावा भुवी, युजवेंद्र चहल व हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली।

Exit mobile version