Site icon hindi.revoi.in

भारत ने एक दिनी सीरीज 2-1 से जीती, अंतिम मैच में वेस्टइंडीज 200 रनों से धराशायी

Social Share

टरूबा (त्रिनिडाड), 1 अगस्त। शुरुआती दोनों मैचों में लड़खड़ाते दिखे भारतीय बल्लेबाजों ने मंगलवार को यहां ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा प्रस्तुत किया और उनके बाद गेंदबाजों के आक्रामक रुख का यह नतीजा सामने आया कि टीम इंडिया ने अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को 87 गेंदों के शेष रहते 200 रनों से रौंदकर तीन मैचों की एक दिनी अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

चार बल्लेबाजों ने ठोके अर्धशतक, फिर शार्दुल व मुकेश के सामने मेजबान पस्त

सिक्के की उछाल गंवाने वाले भारत ने एक बार फिर नियमित कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली को विश्राम देने का फैसला किया। लेकिन चार बल्लेबाजों के धुआंधार अर्धशतकीय प्रहारों के बल पर मेहमानों ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर ही 351 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर (4-37) व मुकेश कुमार (3-30) सहित अन्य गेंदबाजों ने कैरेबियाई टीम को 35.3 ओवरों में 151 पर समेट दिया।

शुभमन व ईशान ने 118 गेंदों पर जोड़े 143 रन

भारतीय पारी की बात करें तो ओपनरद्वय शुभमन गिल (88 रन, 92 गेंद, 11 चौके) व ईशान किशन (77 रन, 64 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) के बीच 118 गेंदों पर ही 143 रनों की तूफानी शतकीय भागीदारी आ गई।

स्कोर कार्ड

ईशान व ऋतुराज गायकवाड़ (8) के 11 रनों के भीतर लौटने के बाद गिल व संजू सैमसन (51 रन, 41 गेंद, चार छक्के, दो चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 69 रन जोड़े। उसके बाद बारी आई कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 70 रन, 52 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) की, जिन्होंने धांसू पचासे के बीच सूर्यकुमार यादव (35 रन, 30 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के साथ 49 गेंदों पर 65 रन ठोके और अंत में रवींद्र जडेजा (नाबाद 8) को एक छोर पर खड़ा करते हुए 19 गेंदों पर ही 42 रनों की अटूट साझेदारी से टीम को साढ़े तीन सौ के पार पहुंचा दिया।

88 रनों के भीतर विंडीज के 8 बल्लेबाज लौट चुके थे

विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने के उतरे वेस्टइंडीज के दोनों ओपनरों को पेसर मुकेश कुमार ने अपने पहले दो ओवरों में लौटाया और फिर लाइन ही लग गई। 24वें ओवर में आठवां विकेट गिरा तो स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 88 रन टंग सके थे और तब तक एलेक एथनाज (32 रन, 50 गेंद, तीन चौके) को छोड़ अन्य कोई बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सका था।

गुडाकेश मोती व अल्जारी जोसेफ के बीच नौवें विकेट पर अर्धशतकीय भागीदारी

हालांकि दो पुछल्लों – गुडाकेश मोती (नाबाद 39 रन, 34 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व अल्जारी जोसेफ (26 रन, 39 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने तनिक प्रतिवाद दिखाया और 55 रनों की साझेदारी से भारतीय जीत का अंतर थोड़ा कर दिया। शार्दुल ने लगातार ओवरों में अंतिम दोनों विकेट निकालकर कैरेबियाई पारी समाप्त की। शार्दुल व कुलदीप के मुकेश के अलावा कुलदीप यादव ने भी दो विकेट लिए।

3 अगस्त से शुरू होगी 5 मैचों के टी20 सीरीज

शुभमन गिल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया जबकि तीनों मैचों में अर्धशतकीय पारियों के बीच कुल 184 रन बनाने वाले ईशान किशन ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने। दोनों टीमों के बीच अब तीन अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी, जिसका पहला मैच इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Exit mobile version