रांची, 26 फरवरी। टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर एक बार फिर बादशाहत साबित की और इंग्लैंड के चर्चित ‘बैजबॉल’ को बेअसर साबित करते हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट में भी चौथे ही दिन पांच विकेट से जीत हासिल कर अपनी मेजबानी में लगातार 17वीं सीरीज पर नाम लिखा लिया।
𝗟𝗼𝗻𝗴𝗲𝘀𝘁 𝘄𝗶𝗻 𝘀𝘁𝗿𝗲𝗮𝗸 𝗮𝘁 𝗵𝗼𝗺𝗲 𝗶𝗻 𝗧𝗲𝘀𝘁𝘀 🙌#TeamIndia 🇮🇳 register their 17th successive series win at home 👏👏#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Bh4Tf3H9mz
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
मेजबानों ने सीरीज में ली 3-1 की निर्णायक बढ़त
जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में 192 रनों के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सोमवार को पिछली शाम के स्कोर 0-40 से आगे खेलना शुरू किया था और चाय के तनिक पूर्व 61 ओवरों में पांच विकेट पर 192 रन बना लिए। इसके साथ ही भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।
Fantastic victory for Team India in the 4th Test in Ranchi, securing the Test series against England. Our bowlers capitalized on favorable conditions, with @ashwinravi99 delivering a classy performance, securing a 6-wicket haul in the match. @imjadeja was clinical in the first… pic.twitter.com/7l8Pih9V1K
— Jay Shah (@JayShah) February 26, 2024
शुभमन व ध्रुव जुरेल ने 72 रनों की अटूट भागीदारी से जीत को दिया अंतिम स्पर्श
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (37 रन, 44 गेंद, पांच चौके) और कप्तान रोहित शर्मा (55 रन, 81 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। इन दोनों के विकेट गिरने के बाद रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा व सरफराज खान नहीं चल सके। रजत, जडेजा व सरफराज को शोएब बशीर (3-79) ने लौटाया। 36 रनों के भीतर पांच विकेट गिर गिरने के बाद एक बारगी मेजबान टीम दबाव में आ गई थी (5-120)। लेकिन शुभमन गिल (नाबाद 52 रन, 124 गेंद, दो छक्के) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 39 रन, 77 गेंद, दो चौके) ने मौके की नजाकत समझी और 72 रनों की अटूट साझेदारी से चाय के पहले जीत को अंतिम स्पर्श दिया।
An unbeaten 72*-run partnership between @ShubmanGill & @dhruvjurel21 takes #TeamIndia over the line!
India win the Ranchi Test by 5 wickets 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ORJ5nF1fsF
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
भारत ने घरेलू मैदान पर अंतिम बार 2012-13 में गंवाई थी सीरीज
देखा जाए तो भारतीय टीम अपनी धरती पर आखिरी बार 2012-13 में एलेस्टेयर कुक की अगुआई वाली इंग्लैंड टीम से हारी थी। उसके बाद से अपनी मेजबानी में भारत ने 50 में से 39 टेस्ट जीते हैं। दिलचस्प तो यह है कि इस जीत के साथ ही भारत ने इंग्लैंड की आक्रामक खेल की ‘बैजबॉल’ शैली को भी नाकाम साबित कर दिया। पिछले दो वर्षों से इंग्लैंड की जीत का मंत्र साबित हुई इस शैली की अब काफी आलोचना हो रही है। ब्रेंडन मैकॉलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद से हर हालात में आक्रामक खेल की इंग्लैंड की रणनीति को ‘बैजबॉल’ कहा जाता है।
Dhruv Jurel impressed everyone with resilient knocks with the bat in both the innings 👏👏
He becomes the Player of the Match in Ranchi 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/SBu4LVbn7C
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
मेजबान दल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जिन्होंने पहली पारी में भी 90 रनों की आकर्षक पारी खेली थी। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने मैच में कुल आठ विकेट लिए।