Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया ने जीती लगातार आठवीं टी20 सीरीज, अंतिम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से दी शिकस्त

Social Share

अहमदाबाद, 19 दिसम्बर। टीम इंडिया ने जरूरत के वक्त बल्ले व गेंद से निर्णायक प्रहार किया और पांचवें व अंतिम टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से शिकस्त देने के साथ ही सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। यह लगातार आठवीं टी20 सीरीज थी, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। यह सफर दिसम्बर 2023 से शुरू हुआ था। इसके साथ ही प्रोटियाज का एक माह से ज्यादा लंबा दौरा समाप्त हो गया, जिसकी टेस्ट सीरीज में मेहमानों ने भारत के खिलाफ 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल की थी जबकि एक दिनी सीरीज 2-1 से भारतीयों के नाम रही थी।

तिलक व पंड्या के विस्फोटक पचासों से मेजबान 231 रनों तक पहुंचे

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार की रात सिक्के की उछाल गंवाने वाली सूर्या एंड कम्पनी को तिलक वर्मा (73 रन, 42 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हार्दिक पंड्या (63 रन, 25 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों का सहारा मिला और बोर्ड पर 5-231 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर टंग गया।

वरुण व बुमराह एंड कम्पनी ने प्रोटियाज को 201 रनों पर रोका

कठिन लक्ष्य का पीछा करते वक्त ओपनर क्विंटन डीकॉक (65 रन, 35 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) ने मैच लड़ाने की भरसक कोशिश की, लेकिन सीरीज में 10 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने वरुण चक्रवर्ती (4-53) व जसप्रीत बुमराह (2-17) और उनके साथी गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम आठ विकेट पर 201 रनों तक पहुंच सकी।

डीकॉक ने हेंड्रिक्स व ब्रेविस संग कीं तेज अर्धशतकीय भागीदारियां

इसमें कोई दो राय नहीं कि पारी के मध्य में मेहमान दल पूरी तरह मुकाबले में था, जब सलामी जोड़ीदार रीजा हेंड्रिक्स (13 रन, एक चौका) संग 39 गेंदों पर 69 रनों की भागीदारी के बाद क्विंटन डीकॉक ने डेवाल्ड ब्रेविस (31 रन, 17 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे और एक समय 10 ओवरों में स्कोर 118 रनों तक जा पहुंचा था। लेकिन तभी कुछ ज्यादा ही किफायती साबित हुए जसप्रीत बुमराह व वरुण आक्रमण में लगे और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के हाथों से मैदान का नियंत्रण छीन लिया।

दक्षिण अफ्रीका के अंतिम 7 विकेट 81 रनों के भीतर गिरे

बुमराह ने 11वें ओवर में क्विंटन डीकॉक को अपनी ही गेंद पर पकड़ने के साथ सिर्फ 51 रनों (23 गेंद) की त्वरित भागीदारी तोड़ी तो फिर लगातार अंतराल पर विकेट गिरने लगे। अगले ओवर में पंड्या (1-41) ने ब्रेविस को लौटाया तो वरुण ने अगले ओवर में लगातार गेंदों पर कप्तान एडेन मार्करम (छह रन) व डोनोवान फरेरा (शून्य) की विदाई कर दी (5-135)। इसके बाद डेविड मिलर (18 रन, 14 गेंद,  दो चौके) सहित अन्य बल्लेबाज सिर्फ पराजय का अंतर कम कर सके। टीम के आखिरी सात विकेट सिर्फ 81 रनों की वृद्धि पर जा गिरे।

संजू व अभिषेक के बीच 34 गेंदों पर 63 रनों की त्वरित साझेदारी

इसके पूर्व भारतीय पारी में संजू सैमसन (37 रन, 22 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व अभिषेक शर्मा (34 रन, 21गेंद, एक छक्का, छह चौके) ने सिर्फ 34 गेंदों पर 63 रनों की तेज साझेदारी कर दी। कॉर्बिन बोच (2-44) ने अभिषेक को विकेट के पीछे कैच करा भागीदारी तोड़ी तो तिलक ने कमान संभाली और संजू संग मिलकर स्कोर 97 रनों तक पहुंचाया। तभी 10वें ओवर में जॉर्ज लिंडे (1-46) ने संजू को बोल्ड मार दिया तो निराशाजनक फॉर्म से गुजर रहे कप्तान सूर्यकुमार (पांच रन) एक बार फिर नहीं चल सके।

तिलक व पंड्या ने 44 गेंदों पर तोड़ दिए 105 रन

लेकिन तिलक व सीनियर पार्टनर हार्दिक का साथ मिला और इन दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सिर्फ 44 गेंदों पर 105 रन तोड़ कर रख दिए। ये दोनों अंतिम ओवर में आउट हुए और शिवम दुबे 10 रनों (तीन गेंद, एक छक्का, एक चौका) नाबाद लौटे।

स्कोर कार्ड

शतकीय भागीदारी के दौरान तिलक की अपेक्षा ज्यादा आक्रामक प्रतीत हो रहे पंड्या ने अपना अर्धशतक सिर्फ 16 गेंदों पर पूरा कर लिया, जो भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। यह युवराज सिंह के 12 गेंदों पर बनाए गए अर्धशतक के बाद किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज पचासा है। युवराज ने 2007 में किंग्समीड में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था, जब उन्होंने छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे।

Exit mobile version