Site icon hindi.revoi.in

बांग्लादेश में 7 वर्षों बाद द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे

Social Share

नई दिल्ली, 1 दिसम्बर। न्यूजीलैंड में टी20 और एक दिनी सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया अब बांग्लादेश से दो-दो हाथ करने को तैयार है, जहां वह 2015 के बाद यानी सात वर्षों में पहली बार कोई द्विपक्षीय सिरीज खेलेगी।

न्यूजीलैंड दौरे पर तो नियमित कप्तान रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम दिया गया था। लेकिन आज देर शाम बांग्लादेश पहुंच रही टीम में इन सभी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। यानी टीम इंडिया पूरी ताकत के साथ उतरेगी।

देखा जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों का मुकाबला भारत में अगले वर्ष प्रस्तावित विश्व कप की तैयारियों के हिसाब से ‘अधिक व्यावहारिक दौरा’ है। भारतीय टीम वहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वर्ष 2015 के बाद यह बांग्लादेश में भारत की पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी। इसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज शेड्यूल

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शेड्यूल

बांग्लादेश टीम : तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, शाकिबुल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांटो, नुरूल हसन सोहन।

भारत की एक दिनी टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

Exit mobile version