नई दिल्ली, 6 फरवरी। इसी वर्ष जून में प्रस्तावित टी20 क्रिकेट विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी, जहां टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच छह जुलाई से 14 जुलाई के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को संयुक्त रूप से इस आशय की घोषणा की।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच सभी टी20 मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने एक बयान में कहा है, ‘इस दौरे की पुष्टि जेडसी और बीसीसीआई के बीच सार्थक चर्चा के बाद हुई है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है।’
JUST IN: Zimbabwe to host India for T20I series
Details 🔽https://t.co/kqSK4dcolC pic.twitter.com/xnN6N6ReL2
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) February 6, 2024
ZC के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा ‘हम जुलाई में T20I सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, जो इस साल घरेलू मैदान पर हमारा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आकर्षण होगा।’
जय शाह बोले – ‘मौजूदा समय जिम्बाब्वे क्रिकेट को हमारे समर्थन की जरूरत’
वहीं BCCI के सचिव जय शाह ने कहा, ‘बीसीसीआई ने वैश्विक क्रिकेट समुदाय में योगदान देने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। हम समझते हैं कि यह जिम्बाब्वे के लिए पुनर्निर्माण का दौर है और इस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट को हमारे समर्थन की जरूरत है।’
जय शाह ने कहा, ‘साथी सदस्य बोर्डों के दौरे और समर्थन के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता क्रिकेट परिदृश्य में सकारात्मक परिवर्तन लाने के हमारे सिद्धांत के अनुरूप है। बीसीसीआई द्विपक्षीय क्रिकेट को मजबूत और व्यावसायिक रूप से अधिक व्यावहारिक बनाने की पूरी कोशिश करेगा। जिम्बाब्वे क्रिकेट को समर्थन देने की हमारी प्रतिज्ञा अंतरराष्ट्रीय मंच पर क्रिकेट के विकास और समृद्धि के लिए एक साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है।’
India Tour of Zimbabwe
🗓️ July 2024
5⃣ T20Is 🙌
📍 HarareMore details 👉 https://t.co/lmtzVUZNCq#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/CgVkLS8JIB
— BCCI (@BCCI) February 6, 2024
गौरतलब है कि टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी जबकि सोमवार को विशाखापत्तनम में भारत ने दूसरा टेस्ट जीता और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। गौर करने वाली बात यह है कि अब तक दोनों ही टेस्ट मैच चौथे ही दिन निर्णीत हुए हैं। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।