Site icon Revoi.in

टी20 सीरीज : टीम इंडिया ने श्रीलंका का पूर्ण सफाया किया, सुपर ओवर में हुआ अंतिम मैच का फैसला

Social Share

पल्लेकेले, 30 जुलाई। टीम इंडिया ने मंगलवार को यहां सुपर ओवर तक खिंचे कम स्कोर वाले अंतिम मैच में भी श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर ली और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में मेजबानों का 3-0 के अंतर से पूर्ण सफाया कर दिया। इस प्रकार नए हेड कोच गौतम गंभीर के कुशल निर्देशन व नवनियुक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में पहली ही सीरीज को एकतरफा बनाने के बाद मेहमान अब दो अगस्त से कोलम्बो में श्रीलंका से तीन एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेंगे।

दोनों टीमें 137 रनों तक जाकर ठिठकीं, मुकाबला हुआ टाई

रणगिरि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारतीय टीम श्रीलंका की मारक गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर सिर्फ 137 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में भारतीय गेंदबाज भी कहीं ज्यादा तीखे नजर आए और श्रीलंकाई टीम आठ विकेट पर 137 रनों तक जाकर थम गई। इस प्रकार मुकाबला टाई हो गया।

सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्या ने विजयी चौका जड़ दिया

अंततः फैसले के लिए सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा, जहां ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वॉशिंगटन सुंदर ने पहली चार गेंदों पर सिर्फ दो रन खर्च कर श्रीलंका के दो विकेट निकाल दिए, जिससे उसकी पारी खत्म हो गई। जवाब में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने महीष तीक्षणा की पहली ही गेंद पर विजयी चौका जड़ दिया।

शुभमन व पराग के बीच छठे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी

मैच की बात करें तो भारतीय पारी में ओपनर व उप कप्तान शुभमन गिल (39 रन, 37 गेंद, तीन चौके), रियान पराग (26 रन, 18 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व वॉशिंगटन सुंदर (25 रन, 18 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ही महीष तीक्षणा (3-28), वानिंदु हसरंगा (2-29) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने कुछ हाथ दिखा सके।

स्कोर कार्ड

नौवें ओवर में 48 पर पांच विकेट गिरने के बाद गिल व पराग ने 54 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी कर दल को 100 के पार पहुंचाया। हसरंगा ने 16वें ओवर में इन दोनों को लौटाया। फिर सुंदर ने रवि बिश्नोई (नाबाद आठ रन) स्कोर 137 रनों तक पहुंचाया।

लगातार तीसरे मैच में अच्छी शुरुआत के बाद भहरा गई श्रीलंकाई पारी

जवाबी काररवाई में श्रीलंकाई टीम लगातार तीसरे मैच में अच्छी शुरुआत के बाद ताश के पत्तों की मानिंद बिखर गई। शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों – पथुम निसांका (26 रन, 27 गेंद, पांच चौके), कुसल मेंडिस (43 रन, 41 गेंद, तीन चौके) व कुसल परेरा (46 रन, 34 गेंद, पांच चौके) के बीच निभीं दो अर्धशतकीय भागीदारियों के सहारे मेजबानों ने एक समय 15.1 ओवरों में 110 रन बना लिए थे। लेकिन बची 29 गेंदों के भीतर सिर्फ 27 रनों की वृदधि पर सात बल्लेबाज लौट गए।

 

पथुम, मेंडिस व कुसल परेरा के बीच दो अर्धशतकीय भागीदारियां

पथुम व कुसल मेंडिस ने 58 रन जोड़े तो नौवें ओवर में रवि बिश्नोई (2-38) ने पथुम को लौटाया। इसके बाद कुसल परेरा व मेंडिस के बीच 52 रनों की साझेदारी आ गई तो रवि ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर मेंडिस का विकेट निकाला। बस फिर क्या था, यहीं से लाइन लग गई और बाद में एक भी बल्लेबाज पांच रनों का आंकड़ा नहीं छू सका।

अनियमित गेंदबाजों – रिंकू और सूर्या ने भी दो-दो विकेट निकाले

वॉशिंगटन सुंदर ने 17वें ओवर में दो विकेट निकाले तो दो अनियमित गेंदबाजों – रिंकू सिंह (2-3) व सूर्यकुमार (2-5) ने भी अंतिम दो ओवरों में अपनी स्पिन गेंदबाजी से दो-दो विकेट निकालकर श्रीलंका का काम तमाम कर दिया। आखिरी ओवर में सूर्या के खिलाफ श्रीलंकाई बल्लेबाज जीत के लिए आवश्यक छह रन नहीं बना सके।

सूर्या को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया, जिन्होंने तीन मैचों में 92 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिए। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एक दिनी अंतराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी। ये तीनों मैच कोलम्बो में क्रमशः दो, चार और सात अगस्त को खेले जाएंगे।