मीरपुर, 4 दिसम्बर। पूरी ताकत के साथ बांग्लादेश दौरे पर आई टीम इंडिया को पहले ही एक दिनी मैच अंतरराष्ट्रीय मैच में आघात सहना पड़ा। इस क्रम में रोहित शर्मा एंड कम्पनी पहले तो 50 ओवरों का पूरा कोटा भी नहीं खेल सकी और 186 पर बिखर गई। इसके बाद गेंदबाजों के साहसिक प्रदर्शन के बावजूद मेहमानों को रोमांचक संघर्ष में एक विकेट की शिकस्त खानी पड़ी।
A sensational tenth-wicket partnership has given Bangladesh a win to start off the series 👏
#BANvIND pic.twitter.com/ot9w4r9Tx3— ICC (@ICC) December 4, 2022
राहुल का पचासा निरर्थक, मेहदी हसन मिर्जा ने खेली मैच जिताऊ पारी
शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने वाली भारतीय टीम विकेटकीपर के.एल. राहुल के जिम्मेदाराना अर्धशतक (73 रन, 70 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) के बावजूद 41.2 ओवरों में 186 रनों तक जा सकी। जवाब में कप्तान लिटन दास (41 रन, 29 गेंद, दो चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट प्रयासों के बाद नाजुक वक्त पर मेहदी हसन मिर्जा ने मैच जिताऊ पारी (नाबाद 38 रन, 39 गेंद, दो छक्के, चार चौके) खेल दी और बांग्लादेश ने 46 ओवरों में नौ विकेट पर 187 रन बना लिए।
FIFTY for KL Rahul 👏👏#TeamIndia vice-captain @klrahul brings up his 11th ODI half-century off 49 deliveries.
Live – https://t.co/6SPL7KHli8 #BANvIND pic.twitter.com/MB2pMViVXQ
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
136 पर 9 विकेट गिर चुके थे, लेकिन छोड़े गए कैच महंगे पड़े
बांग्लादेशी पारी के दौरान मो सिराज (3-32), प्रथम प्रवेशी कुलदीप सेन (2-37) व वॉशिंगटन सुंदर (2-17) ने कम स्कोर के बावजूद प्रभावी गेंदबाजी की और 40वें ओवर में जब 136 पर नौवां विकेट गिर गया तो एकबारगी लगा कि भारत की जीत अब करीब है। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मेहदी हसन की जितनी तारीफ की जाए, कम होगी। उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान (नाबाद 10 रन, 11 गेंद, दो चौके) को एक छोर पर खड़ा करते हुए मेहमानों गेंदबाजों का न सिर्फ जमकर लोहा लिया वरन 39 गेंदों पर अटूट 51 रनों की साझेदारी से मेजबान दल की यादगार जीत सुनिश्चित कर दी। हालांकि इस दौरान राहुल, शिखर धवन व वॉशिंगटन सुंदर ने कैच टपकाए, जो भारतीय टीम पर बहुत भारी गुजरा।
शकीब अल हसन (5-36) व एबदात ने समेटी भारतीय पारी
इसके पू्र्व वामहस्त स्पिनर शकीब अल हसन (5-36) भारतीय बल्लेबाजों के लिए खलनायक साबित हुए। वह भारत के खिलाफ एक दिनी में पांच विकेट लेने वाले जहां बांग्लादेश के पहले स्पिनर बने वहीं एबदात हुसैन (4-47) ने उनका बखूबी साथ निभाया और मेहमान टीम 42वें ओवर में ही चलती बनी।
कप्तान रोहित ने तोड़ा मो.अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड
भारतीय पारी में लोकेश के अलावा दूसरे सर्वोच्च स्कोरर कप्तान रोहत शर्मा (27 रन, 31 गेंद, एक छक्का, चार चौके) रहे। हालांकि इस पारी के दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया और भारत की ओर से एक दिनी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (234 मैचों की 227 पारियों में 48.46 के औसत से 9,403 रन) बन गए। अजहरुद्दीन ने 334 मैचों में 308 पारियों में 36.92 के औसत से 9,378 रन बनाए थे।
फिलहाल इसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि मैच जीतने के लिए स्कोर बोर्ड पर रन भी टांगने पड़ते हैं। राहुल और रोहित के अलावा सिर्फ श्रेयस अय्यर (24 रन, 29 गेंद, दो चौके) 20 के ऊपर जा सके। दोनों टीमों के बीच अब सात दिसम्बर को इसी मैदान पर दूसरा वनडे खेला जाएगा।