Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे की अनिश्चितता बढ़ी, सीएसए ने स्थगित किए घरेलू मैच

Social Share

जोहानेसबर्ग, 2 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के इसी माह प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर अनिश्चितताएं बढ़ गई हैं क्योंकि देश में फैले कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बढ़ती चिंताओं के बीच क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने टीम के कुछ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक घरेलू सीरीज के कुछ मैच स्थगित कर दिए हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही दौरे को लेकर फैसला करेगा, जो यहां 17 दिसंबर को पहले टेस्ट के साथ शुरू होना है। सीएसए ने एक बयान में कहा, ‘क्रिकेट साउथ अफ्रीका पुष्टि करता है कि डिवीजन टू सीएसए चार दिवसीय घरेलू सीरीज के चौथे दौर के सभी तीन मैच स्थगित कर दिए गए हैं, जो दो से पांच दिसंबर के बीच होने थे।’

सीएसए ने कहा, ‘यह प्रतियोगिता जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में नहीं हो रही और पिछले कुछ दिनों में टीम के पहुंचने से पहले परीक्षण में कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। खेल से जुड़े सभी लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और बेहतरी को सुनिश्चित करने के लिए संगठन के कोविड-19 एहतियाती कदमों को लागू करना सीएसए की शीर्ष प्राथमिकता है।’

अगर भारतीय सीरीज होती है तो यह कड़े जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगी। बोर्ड ने कहा, ‘सीएसए स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और समय आने पर साल के बाकी मैचों के संदर्भ में फैसला किया जाएगा। साथ ही इसी वीकेंड होने वाले सीएसए बी वर्ग तीन दिवसीय और एकदिवसीय मैचों को भी 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।’

Exit mobile version