Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : टीम इंडिया लगातार दूसरी जीत के साथ ग्रुप 2 में शीर्ष पर, नीदरलैंड्स को 56 रनों से दी शिकस्त

Social Share

सिडनी, 27 अक्टूबर। टीम इंडिया ने गुरुवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर बल्ले के बाद गेंद से भी पराक्रमी प्रदर्शन किया और क्वालीफायर नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराया और टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण में लगातार दूसरी जीत के सहारे ग्रुप दो में सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया।

रोहित, विराट व सूर्यकुमार ने जड़े पचासे

सिक्के की उछाल जीतने वाले भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (53 रन, 39 गेंद, तीन छक्के, चार चौके), विराट कोहली (नाबाद 62 रन, 44 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 51 रन, 25 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों से 20 ओवरों में दो विकेट पर 179 रन बनाए और फिर नीदरलैंड्स को नौ विकेट पर 123 रनों तक समेट दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से धोया

दरअसल, आज ग्रुप दो की सभी छह टीमें मैदान पर उतरीं। इनमें भारत बनाम नीदरलैंड्स मैच के पहले एससीजी पर ही दक्षिण अफ्रीका ने आक्रामक अंदाज में बांग्लादेश को 104 रनों से धोकर पहली जीत दर्ज की थी जबकि यह समाचार लिखे जाने तक पर्थ में पाकिस्तान व जिम्बाब्वे की कश्मकश जारी थी।

पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मैच से पहले अंक तालिका में भारत के दो मैचों में सबसे ज्यादा चार अंक थे, जिसने पहले मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से शिकस्त दी थी। दक्षिण अफ्रीका दो मैचों में तीन अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश के इतने ही मैचों में दो अंक हैं।

विराट ने रोहित व सूर्या के साथ कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां

नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय पारी में केएल राहुल (9) लगातार दूसरे मैच में नहीं चले। लेकिन उनके बाद के तीनों बल्लेबाजों ने खुलकर हाथ दिखाए और पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कोहली ने रोहित व सूर्या के साथ दो अर्धशतकीय भागीदारियां कीं। रोहित व कोहली के बीच 56 गेंदों पर 73 रनों की भागीदारी हुई तो विश्व कप में पहला पचासा जड़ने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्या ने कोहली के साथ तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में सिर्फ 48 गेंदों पर 95 रन जोड़ दिए।

स्कोर कार्ड

मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरे नीदरलैंड्स की ओर से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। भुवनेश्वर कुमार (2-9), अर्शदीप सिंह (2-37), अक्षर पटेल (2-18) व रविचंद्रन अश्विन (2-21) के सामने टिम प्रिंगल (20 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) सर्वोच्च स्कोरर रहे। भारत को अब अपना अगला मैच दक्षिण अफ्रीका से 30 अक्टूबर को पर्थ में खेलना है।

Exit mobile version